ETV Bharat / state

कुछ मिनटों की बारिश में ही दिल्ली की सड़कें पानी में डूबी, इसे लेकर BJP ने AAP सरकार को घेरा - Virendra Sachdeva on waterlogging

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 9, 2024, 5:26 PM IST

Water waterlogging in Delhi: दिल्ली में भारी बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया. कई इलाकों में जलभराव के बाद बीजेपी ने AAP सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता दिल्ली सरकार से नाले और सीवर की सफाई को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज एक बार फिर मॉनसून ने रफ्तार पकड़ी है. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. दिल्ली में हुई बारिश के बाद सियासत शुरू हो गई है. जल भराव की समस्या को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आप के भ्रष्टाचारी होने की वजह से दिल्ली हल्की बारिश में भी डूब रही है. आतिशी और सौरभ भारद्वाज को बताना चाहिए कि दिल्ली हल्की बारिश में कैसे डूब गई.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जल और पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज बार-बार मानसून की तैयारी पूरी होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन बारिश होते ही उनके दावों की पोल खुल जाती है. नाली की सफाई हुई, लेकिन गाद नहीं उठाया गया. इससे कुछ मिनटों की वर्षा में ही दिल्ली की सड़कें पानी में डूब गईं. लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में जमभराव की समस्या से जूझना पड़ा."

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली की यह स्थिति हो गई है. ठेकेदार से कमीशन लेने, कागजों पर काम होने के कारण जलभराव की समस्या हो रही है. एक तो नालों की सफाई नहीं हुई और जहां हुई है वहां गाद निकालकर वहीं छोड़ दिया गया है, जिससे वर्षा होते ही फिर से नाले जाम हो गए."

यह भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी में फेरबदल, राजकुमार भाटिया बने प्रदेश उपाध्यक्ष तो विष्णु मित्तल बनाए गए प्रदेश महामंत्री

सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही अपने काम से भागती रही है. कई बार इसको लेकर हमने प्रदर्शन भी किया. बड़े-बड़े वादों के बाद आज थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कों पर जल भराव की भी समस्या देखी जा रही है. आने वाले दिनों में जल भराव की वजह से इलाकों में गंदगी फैलेगी डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी भी फैल सकती है.

यह भी पढ़ें- डेंगू की रोकथाम के लिए निगम ने तेज किया मच्छर रोधी अभियान, डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में की गई लार्वा की जांच

वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज एक बार फिर मॉनसून ने रफ्तार पकड़ी है. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. दिल्ली में हुई बारिश के बाद सियासत शुरू हो गई है. जल भराव की समस्या को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आप के भ्रष्टाचारी होने की वजह से दिल्ली हल्की बारिश में भी डूब रही है. आतिशी और सौरभ भारद्वाज को बताना चाहिए कि दिल्ली हल्की बारिश में कैसे डूब गई.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जल और पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज बार-बार मानसून की तैयारी पूरी होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन बारिश होते ही उनके दावों की पोल खुल जाती है. नाली की सफाई हुई, लेकिन गाद नहीं उठाया गया. इससे कुछ मिनटों की वर्षा में ही दिल्ली की सड़कें पानी में डूब गईं. लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में जमभराव की समस्या से जूझना पड़ा."

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली की यह स्थिति हो गई है. ठेकेदार से कमीशन लेने, कागजों पर काम होने के कारण जलभराव की समस्या हो रही है. एक तो नालों की सफाई नहीं हुई और जहां हुई है वहां गाद निकालकर वहीं छोड़ दिया गया है, जिससे वर्षा होते ही फिर से नाले जाम हो गए."

यह भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी में फेरबदल, राजकुमार भाटिया बने प्रदेश उपाध्यक्ष तो विष्णु मित्तल बनाए गए प्रदेश महामंत्री

सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही अपने काम से भागती रही है. कई बार इसको लेकर हमने प्रदर्शन भी किया. बड़े-बड़े वादों के बाद आज थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कों पर जल भराव की भी समस्या देखी जा रही है. आने वाले दिनों में जल भराव की वजह से इलाकों में गंदगी फैलेगी डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी भी फैल सकती है.

यह भी पढ़ें- डेंगू की रोकथाम के लिए निगम ने तेज किया मच्छर रोधी अभियान, डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में की गई लार्वा की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.