ETV Bharat / state

ग्रामीण वोटरों को रिझाने के लिए बीजेपी की रणनीति, 'गांव चलो अभियान' को लेकर नायब सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2024, 12:24 PM IST

Gaon Chalo campaign: बीजेपी ग्रामीण इलाके के वोटरों को आकर्षित करने के लिए गांव चलो अभियान की शुरूआत करने वाली है. इसको लेकर हरियाणा के करनाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे.

Gaon Chalo campaign
बीजेपी की गांव चलो अभियान

करनाल: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अलग -अलग कार्यक्रम कर रही है. शहरी वोटरों के साथ-साथ ग्रामीण वोटरों पर भी बीजेपी की नजर है. ग्रामीण वोटरों को आकर्षित करने के लिए गांव चलो अभियान चलाने वाली है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जा रही है.

गांव चलो अभियान: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब गांव चलो अभियान की शुरूआत करने वाली है. इसको लेकर करनाल में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गांव के हर घर तक पहुंचाना है. नायब सिंह ने बताया कि बीजेपी चार से ग्यारह फरवरी तक गांव चलो अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर पवन सैनी को अभियान का संयोजक बनाया गया है.

सरकारी योजनाओं का लाभ: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह ने कहा कि हमारी पहले से चल रही 'गांव गांव चलो, घर घर चलो' अभियान के जरिए हम गांव-गांव में जाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. चाहे उनमें आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख तक का फ्री में इलाज हो, या पेंशन बनाने का काम हो या फिर किसान या अन्य वर्ग के लिए कोई भी योजना हो. हम इस अभियान के तहत गांव गांव घर-घर में पहुंचकर लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के लिए काम किया है और देश के लिए एक अलग इतिहास लिखा है. जितना पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 वर्षों में खर्च किया है और लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया है, इतना पैसा कांग्रेस पार्टी पिछले 55 वर्षों में भी नहीं खर्च कर पायी है.

जीरो टॉलरेंस नीति: जब नायब सैनी से सवाल किया गया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि भाजपा सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है तो इसका जवाब देते उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार करते हैं, जो लोग भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं वही लोग ऐसी बातें करते हैं. हमारी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है और कोई भी भ्रष्टाचार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. हुड्डा साहब के खिलाफ खुद भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई हो रही है वह जवाब दे रहे हैं. भ्रष्टाचार हुआ होगा तभी तो उनका इस मामले में नाम आया हुआ है. वह उनको बताना चाहिए.

कांग्रेस में गुटबाजी: नायब सिंह ने कहा कि कांगेस के अंदर दो गुट हैं. दो गुट आपस में मिल नहीं सकते. जो लोग आपस में एक मंच पर इकट्ठा नहीं बैठ सकते, दो अलग-अलग यात्रा की जा रही है, देश और प्रदेश को वे लोग क्या दिशा देंगे. विपक्ष दिशाविहीन हो रहा है, वह किसी को क्या दिशा देगा. देश प्रदेश को दिशा नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल खट्टर ही दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज, कांग्रेस ने कहा कि घोटाले की है यह सरकार तो बीजेपी का पलटवार- लोगों को बरगला रही है कांग्रेस

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: AAP कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की जीत, BJP बोली- कोर्ट के फैसले से पार्टी का कुछ लेना देना नहीं

करनाल: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अलग -अलग कार्यक्रम कर रही है. शहरी वोटरों के साथ-साथ ग्रामीण वोटरों पर भी बीजेपी की नजर है. ग्रामीण वोटरों को आकर्षित करने के लिए गांव चलो अभियान चलाने वाली है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जा रही है.

गांव चलो अभियान: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब गांव चलो अभियान की शुरूआत करने वाली है. इसको लेकर करनाल में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गांव के हर घर तक पहुंचाना है. नायब सिंह ने बताया कि बीजेपी चार से ग्यारह फरवरी तक गांव चलो अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर पवन सैनी को अभियान का संयोजक बनाया गया है.

सरकारी योजनाओं का लाभ: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह ने कहा कि हमारी पहले से चल रही 'गांव गांव चलो, घर घर चलो' अभियान के जरिए हम गांव-गांव में जाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. चाहे उनमें आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख तक का फ्री में इलाज हो, या पेंशन बनाने का काम हो या फिर किसान या अन्य वर्ग के लिए कोई भी योजना हो. हम इस अभियान के तहत गांव गांव घर-घर में पहुंचकर लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के लिए काम किया है और देश के लिए एक अलग इतिहास लिखा है. जितना पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 वर्षों में खर्च किया है और लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया है, इतना पैसा कांग्रेस पार्टी पिछले 55 वर्षों में भी नहीं खर्च कर पायी है.

जीरो टॉलरेंस नीति: जब नायब सैनी से सवाल किया गया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि भाजपा सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है तो इसका जवाब देते उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार करते हैं, जो लोग भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं वही लोग ऐसी बातें करते हैं. हमारी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है और कोई भी भ्रष्टाचार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. हुड्डा साहब के खिलाफ खुद भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई हो रही है वह जवाब दे रहे हैं. भ्रष्टाचार हुआ होगा तभी तो उनका इस मामले में नाम आया हुआ है. वह उनको बताना चाहिए.

कांग्रेस में गुटबाजी: नायब सिंह ने कहा कि कांगेस के अंदर दो गुट हैं. दो गुट आपस में मिल नहीं सकते. जो लोग आपस में एक मंच पर इकट्ठा नहीं बैठ सकते, दो अलग-अलग यात्रा की जा रही है, देश और प्रदेश को वे लोग क्या दिशा देंगे. विपक्ष दिशाविहीन हो रहा है, वह किसी को क्या दिशा देगा. देश प्रदेश को दिशा नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल खट्टर ही दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज, कांग्रेस ने कहा कि घोटाले की है यह सरकार तो बीजेपी का पलटवार- लोगों को बरगला रही है कांग्रेस

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: AAP कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की जीत, BJP बोली- कोर्ट के फैसले से पार्टी का कुछ लेना देना नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.