ETV Bharat / state

पानी की समस्या को लेकर दिल्ली भाजपा ने बुध विहार में निकाला पैदल मार्च, केजरीवाल सरकार को घेरा - Delhi water crisis - DELHI WATER CRISIS

दिल्ली में जल संकट के बीच भाजपा का दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आज बुध विहार में पानी की समस्या को लेकर पैदल मार्च निकाला है.

दिल्ली भाजपा ने बुध विहार में निकाला पैदल मा
दिल्ली भाजपा ने बुध विहार में निकाला पैदल मा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 3:36 PM IST

दिल्ली भाजपा ने बुध विहार में निकाला पैदल मा (etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार पानी की समस्या को लेकर सियासत गरमाई हुई है. भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतरकर केजरीवाल सरकार को घेरने का काम कर रही है. बुधवार को जगह-जगह बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला. जलसंकट को लेकर उत्तर पश्चिमी लोकसभा से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया रिठाला विधानसभा में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वहीं, मार्च में शामिल हुई तमाम महिलाओं ने मटका फोड़कर दिल्ली सरकार को जमकर कोसा. इस दौरान भाजपा सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा आज 256 वार्डों में प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को हो रही पानी की समस्या का निदान नहीं कर पा रही है. इसके साथ ही चांदोलिया ने जलमंत्री आतिशी और आम आदमी के विधायकों को भी टैंकर माफियाओं का सरगना बताया है.

सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि हम जनजागरण कर लोगों को बताएंगे कि दिल्ली में सात सांसद भारतीय जनता पार्टी के चुने गए हैं, सिर्फ इसलिए लोगों को तंग किया जा रहा है. हम इस सरकार की ईट से ईट बजा देंगे और लोगों के लिए संघर्ष करेंगे. इसके साथ ही भाजपा सांसद ने कहा कि ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक की लोगों को पानी मुहैया नहीं कराया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अब मानसून का इंतजार कर रहे है, ताब थोड़ी सहूलियत मिलेगी. बहरहाल, अब देखना ये होगा कि दिल्लीवासियों को कब तक पानी मिल पाता है.

दिल्ली भाजपा ने बुध विहार में निकाला पैदल मा (etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार पानी की समस्या को लेकर सियासत गरमाई हुई है. भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतरकर केजरीवाल सरकार को घेरने का काम कर रही है. बुधवार को जगह-जगह बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला. जलसंकट को लेकर उत्तर पश्चिमी लोकसभा से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया रिठाला विधानसभा में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वहीं, मार्च में शामिल हुई तमाम महिलाओं ने मटका फोड़कर दिल्ली सरकार को जमकर कोसा. इस दौरान भाजपा सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा आज 256 वार्डों में प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को हो रही पानी की समस्या का निदान नहीं कर पा रही है. इसके साथ ही चांदोलिया ने जलमंत्री आतिशी और आम आदमी के विधायकों को भी टैंकर माफियाओं का सरगना बताया है.

सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि हम जनजागरण कर लोगों को बताएंगे कि दिल्ली में सात सांसद भारतीय जनता पार्टी के चुने गए हैं, सिर्फ इसलिए लोगों को तंग किया जा रहा है. हम इस सरकार की ईट से ईट बजा देंगे और लोगों के लिए संघर्ष करेंगे. इसके साथ ही भाजपा सांसद ने कहा कि ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक की लोगों को पानी मुहैया नहीं कराया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अब मानसून का इंतजार कर रहे है, ताब थोड़ी सहूलियत मिलेगी. बहरहाल, अब देखना ये होगा कि दिल्लीवासियों को कब तक पानी मिल पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.