ETV Bharat / state

पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद भाजपा का बड़ा आरोपः गड़बड़ी की होती रही शिकायत लेकिन संवेदक को बचाने में जुटा रहा विभाग- जिला परिषद सदस्य - Bridge Collapsed - BRIDGE COLLAPSED

BJP targeted state government over collapsed of bridge. गिरिडीह में झारखंड-बिहार सीमा पर बन रहे पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद कई सवाल उठने लगे है. सवालों के घेरे में पथ निर्माण विभाग के अभियंता के साथ-साथ संवेदक भी हैं. इस बीच भाजपा नेता सह क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य ने विभाग के पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

BJP targeted state government over collapsed of bridge in Giridih
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 9:35 PM IST

गिरिडीहः जिला में देवरी प्रखंड के फतेहपुर भेलवाघाटी सड़क पर डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी बन रहे पुल के क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना के बाद पुल और इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाना लाजमी है. अब इस घटना के बाद क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता विनय शर्मा ने संबंधित विभाग के साथ-साथ संवेदक पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पुल क्षत्रिग्रस्त को लेकर जिला परिषद सदस्य से ईटीवी भारत की खास बातचीत (ETV Bharat)

जिला परिषद सदस्य विनय शर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि इस पुल की गुणवत्ता शुरू से खराब रही है. इस पुल के निर्माण में न सिर्फ जंग लगा सरिया लगाया जा रहा है बल्कि मिट्टी मिला हुआ बालू के साथ साथ घटिया स्तर की सीमेंट और गिट्टी का भी प्रयोग किया गया. इसकी शिकायत वहां के लोग पिछले डेढ़ वर्ष से कर रहे थे, उनके द्वारा भी अधिकारी को लिखित शिकायत दी गयी थी.

इसको लेकर जिला परिषद सदस्य का आरोप है कि इसको लेकर वे दो बार विभाग के सचिव से मिले लेकिन विभाग तो संवेदक को बचाने में जुटा हुआ था. उन्होंने कहा कि अभी तो हल्की बारिश हुई है और स्थिति सामने है. जोरदार बारिश होगी तो स्थिति का आकलन किया जा सकता है. साथ ही कहा कि इस मामले में न सिर्फ संवेदक बल्कि विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

बता दें कि शनिवार की शाम को हुई जोरदार बारिश के दौरान यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. रविवार सुबह में इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी और इसके बाद मामला सामने आया. मामला सामने आने के बाद अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बिहार के बाद झारखंड में पुल हादसा, मानसून की पहली बारिश सह नहीं पाया निर्माणाधीन ब्रिज, पानी के तेज बहाव में बह गया गर्डर - Bridge damaged in Giridih

इसे भी पढ़ें- लातेहार में सुकरी नदी पर बना पुल कई गांव के लिए साबित हो रहा लाइफ लाइन, पुल निर्माण के बाद बदल गई इलाके की तस्वीर - Sukri River Bridge

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में अवैध बालू के खनन से पुल-पुलिया पर मंडरा रहा खतरा, डीसी ने कार्रवाई की कही बात - Illegal Sand Mining In Simdega

गिरिडीहः जिला में देवरी प्रखंड के फतेहपुर भेलवाघाटी सड़क पर डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी बन रहे पुल के क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना के बाद पुल और इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाना लाजमी है. अब इस घटना के बाद क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता विनय शर्मा ने संबंधित विभाग के साथ-साथ संवेदक पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पुल क्षत्रिग्रस्त को लेकर जिला परिषद सदस्य से ईटीवी भारत की खास बातचीत (ETV Bharat)

जिला परिषद सदस्य विनय शर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि इस पुल की गुणवत्ता शुरू से खराब रही है. इस पुल के निर्माण में न सिर्फ जंग लगा सरिया लगाया जा रहा है बल्कि मिट्टी मिला हुआ बालू के साथ साथ घटिया स्तर की सीमेंट और गिट्टी का भी प्रयोग किया गया. इसकी शिकायत वहां के लोग पिछले डेढ़ वर्ष से कर रहे थे, उनके द्वारा भी अधिकारी को लिखित शिकायत दी गयी थी.

इसको लेकर जिला परिषद सदस्य का आरोप है कि इसको लेकर वे दो बार विभाग के सचिव से मिले लेकिन विभाग तो संवेदक को बचाने में जुटा हुआ था. उन्होंने कहा कि अभी तो हल्की बारिश हुई है और स्थिति सामने है. जोरदार बारिश होगी तो स्थिति का आकलन किया जा सकता है. साथ ही कहा कि इस मामले में न सिर्फ संवेदक बल्कि विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

बता दें कि शनिवार की शाम को हुई जोरदार बारिश के दौरान यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. रविवार सुबह में इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी और इसके बाद मामला सामने आया. मामला सामने आने के बाद अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बिहार के बाद झारखंड में पुल हादसा, मानसून की पहली बारिश सह नहीं पाया निर्माणाधीन ब्रिज, पानी के तेज बहाव में बह गया गर्डर - Bridge damaged in Giridih

इसे भी पढ़ें- लातेहार में सुकरी नदी पर बना पुल कई गांव के लिए साबित हो रहा लाइफ लाइन, पुल निर्माण के बाद बदल गई इलाके की तस्वीर - Sukri River Bridge

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में अवैध बालू के खनन से पुल-पुलिया पर मंडरा रहा खतरा, डीसी ने कार्रवाई की कही बात - Illegal Sand Mining In Simdega

Last Updated : Jun 30, 2024, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.