गिरिडीहः जिला में देवरी प्रखंड के फतेहपुर भेलवाघाटी सड़क पर डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी बन रहे पुल के क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना के बाद पुल और इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाना लाजमी है. अब इस घटना के बाद क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता विनय शर्मा ने संबंधित विभाग के साथ-साथ संवेदक पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
जिला परिषद सदस्य विनय शर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि इस पुल की गुणवत्ता शुरू से खराब रही है. इस पुल के निर्माण में न सिर्फ जंग लगा सरिया लगाया जा रहा है बल्कि मिट्टी मिला हुआ बालू के साथ साथ घटिया स्तर की सीमेंट और गिट्टी का भी प्रयोग किया गया. इसकी शिकायत वहां के लोग पिछले डेढ़ वर्ष से कर रहे थे, उनके द्वारा भी अधिकारी को लिखित शिकायत दी गयी थी.
इसको लेकर जिला परिषद सदस्य का आरोप है कि इसको लेकर वे दो बार विभाग के सचिव से मिले लेकिन विभाग तो संवेदक को बचाने में जुटा हुआ था. उन्होंने कहा कि अभी तो हल्की बारिश हुई है और स्थिति सामने है. जोरदार बारिश होगी तो स्थिति का आकलन किया जा सकता है. साथ ही कहा कि इस मामले में न सिर्फ संवेदक बल्कि विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
बता दें कि शनिवार की शाम को हुई जोरदार बारिश के दौरान यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. रविवार सुबह में इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी और इसके बाद मामला सामने आया. मामला सामने आने के बाद अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में अवैध बालू के खनन से पुल-पुलिया पर मंडरा रहा खतरा, डीसी ने कार्रवाई की कही बात - Illegal Sand Mining In Simdega