नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बिजली पर लगने वाले टैक्स में इजाफा होने के बाद दिल्ली का सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. भाजपा इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार अपने आक्रामक तेवर दिखा रही है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन भी कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी ने केजरीवाल शासित दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल, बिजली के मुद्दे को लेकर रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ बिजली के दाम बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि आज लोगों के बिल जिस तरह से आ रहे हैं, उससे लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है. विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ने डीआरसी को एक तरह से बंधक बना लिया है. डीआरसी केजरीवाल के इशारों पर काम कर रही है.
इस बाबत विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से बिजली की कीमतें बढ़ाई जा रही है, तरह- तरह के टैक्स लगाए जा रहे है. दिल्ली के उद्योग धंधे बंद होने की कगार पर है. राजधानी के कई उद्योग दिल्ली से शिफ्ट होकर हरियाणा चली गई है. इसके अलावा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के जलभराव को लेकर भी सरकार को विफल बताया और बारिश की वजह से हुई लोगों की मौत का जिक्र किया. साथ ही पानी किल्लत को लेकर भी केजरीवाल सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
बता दें कि बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी दल दिल्ली सरकार को घेर रहे हैं. ऐसे में सरकार और विपक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब देखना ये होगा कि विपक्ष का ये रवैया केजरीवाल सरकार को कितना और किस हद तक प्रभावित करता है.
ये भी पढ़ें: