नई दिल्ली: अयोध्या के मंदिर में श्री रामलला विराजमान हो चुके हैं. रोजाना हजारों भक्त अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. दिल्ली बीजेपी 21 हजार लोगों को अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन कराएगी. दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि पहला जत्था 5 फरवरी को चांदनी चौक से 1500 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगा. इसके अगले दिन यानी 6 फरवरी को दूसरा जत्था केशव पुरम से अयोध्या के लिए रवाना होगा.
शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों से लोगों को अयोध्या लेकर जाया जाएगा. इसमें नई दिल्ली, दक्षिण, उत्तर पश्चिम, चांदनी चौक, उत्तर पूर्व, पश्चिम और पूर्व, हर सीट से 3,000 लोगों को अयोध्या लेकर जाएगा. कपूर ने कहा कि 21,000 लोगों को ट्रेन के जरिए अयोध्या प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए ले जाया जाएगा. लोगों को दर्शन कराने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. वहीं, दिल्ली सरकार ने भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत रामलला के दर्शन के लिए अतिरिक्त जत्था अयोध्या भेजने की योजना बनाई है.
लोकसभा चुनाव 2024 करीब है, ऐसे में दिल्ली बीजेपी पूरी तरह से प्रचार प्रसार में जुट गई है. BJP भाजपा अब दिल्ली के भक्तों को प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए अप्रैल और मई के बीच चुनाव होने की उम्मीद है. ऐसे में दोनों ही पार्टी लोगों को खुश करने के लिए भक्तों को श्री राम के दर्शन करवाने के लिए अयोध्या भेजने की तैयारी में है.