ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जौनपुरिया का दावा: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बनेगी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार - Jaunapuria Claim On Elections

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 24 hours ago

सवाई माधोपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने दावा किया है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनेगी.

Sukhbir Singh Jaunapuria in SM
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जौनपुरिया (ETV Bharat Sawai Madhopur)
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने ​चुनावों में बीजेपी की जीत का किया दावा (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टोंक-सवाई माधोपुर के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया बुधवार को सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर में भाजपा की पूर्ण बहुमत और हरियाणा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. जौनापुरिया ने कहा कि जिस तरह पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में शानदार काम किया है. जिससे वहां अमन चैन लौटा है और पर्यटन बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगो में भरोसा बढ़ा है. उस हिसाब से जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनना तय है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया है. जिससे वहां अब भारत का कोई भी नागरिक रह सकता है. काम-धंधे कर सकता है. केंद्र सरकार ने विगत 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं. जिससे जम्मू-कश्मीर सहित देश भर में भाजपा को लेकर अलग ही माहौल है. वहीं हरियाणा चुनाव को लेकर जौनपुरिया ने कहा कि भाजपा हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. राजस्थान में उप चुनाव को लेकर जौनापुरिया ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 8 माह में 50 प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया है. जिससे जनता में सरकार के प्रति सकारात्मकता का माहौल है और राजस्थान में उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी.

पढ़ें: खींवसर में होगी भाजपा की बड़ी बैठक: मंत्री सुरेश रावत ने किया दावा, सभी 6 सीटों पर जीतेगी भाजपा - BJP Meeting in Kheenvsar on Sept 14

इस दौरान सवाई माधोपुर में हुई अतिवृष्टि को लेकर कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जिले के हालातों का जायजा लेना चाहिए और जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को सांत्वना देनी चाहिए ताकि लोगों में विश्वास जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास कायम रह सके. इस दौरान उन्होंने दशहरा मैदान में आयोजित एक योग शिविर में भी शिरकत की. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा भी की.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने ​चुनावों में बीजेपी की जीत का किया दावा (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टोंक-सवाई माधोपुर के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया बुधवार को सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर में भाजपा की पूर्ण बहुमत और हरियाणा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. जौनापुरिया ने कहा कि जिस तरह पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में शानदार काम किया है. जिससे वहां अमन चैन लौटा है और पर्यटन बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगो में भरोसा बढ़ा है. उस हिसाब से जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनना तय है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया है. जिससे वहां अब भारत का कोई भी नागरिक रह सकता है. काम-धंधे कर सकता है. केंद्र सरकार ने विगत 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं. जिससे जम्मू-कश्मीर सहित देश भर में भाजपा को लेकर अलग ही माहौल है. वहीं हरियाणा चुनाव को लेकर जौनपुरिया ने कहा कि भाजपा हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. राजस्थान में उप चुनाव को लेकर जौनापुरिया ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 8 माह में 50 प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया है. जिससे जनता में सरकार के प्रति सकारात्मकता का माहौल है और राजस्थान में उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी.

पढ़ें: खींवसर में होगी भाजपा की बड़ी बैठक: मंत्री सुरेश रावत ने किया दावा, सभी 6 सीटों पर जीतेगी भाजपा - BJP Meeting in Kheenvsar on Sept 14

इस दौरान सवाई माधोपुर में हुई अतिवृष्टि को लेकर कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जिले के हालातों का जायजा लेना चाहिए और जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को सांत्वना देनी चाहिए ताकि लोगों में विश्वास जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास कायम रह सके. इस दौरान उन्होंने दशहरा मैदान में आयोजित एक योग शिविर में भी शिरकत की. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.