सवाई माधोपुर: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टोंक-सवाई माधोपुर के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया बुधवार को सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर में भाजपा की पूर्ण बहुमत और हरियाणा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. जौनापुरिया ने कहा कि जिस तरह पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में शानदार काम किया है. जिससे वहां अमन चैन लौटा है और पर्यटन बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगो में भरोसा बढ़ा है. उस हिसाब से जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनना तय है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया है. जिससे वहां अब भारत का कोई भी नागरिक रह सकता है. काम-धंधे कर सकता है. केंद्र सरकार ने विगत 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं. जिससे जम्मू-कश्मीर सहित देश भर में भाजपा को लेकर अलग ही माहौल है. वहीं हरियाणा चुनाव को लेकर जौनपुरिया ने कहा कि भाजपा हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. राजस्थान में उप चुनाव को लेकर जौनापुरिया ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 8 माह में 50 प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया है. जिससे जनता में सरकार के प्रति सकारात्मकता का माहौल है और राजस्थान में उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी.
इस दौरान सवाई माधोपुर में हुई अतिवृष्टि को लेकर कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जिले के हालातों का जायजा लेना चाहिए और जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को सांत्वना देनी चाहिए ताकि लोगों में विश्वास जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास कायम रह सके. इस दौरान उन्होंने दशहरा मैदान में आयोजित एक योग शिविर में भी शिरकत की. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा भी की.