चमोली/बेरीनाग: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर अब गिनती भर के दिन रह गए हैं. ऐसे में प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्टार प्रचारक मैदान में उतरे हुए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने थराली नगर पंचायत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुमन देवी के पक्ष में रोड शो किया. उधर, बेरीनाग में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भी जोरदार प्रचार प्रसार किया.
थराली में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने मांगे वोट: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने थराली नगर पंचायत सीट पर बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी सुमन देवी के पक्ष में रोड शो कर वोट की अपील की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनकल्याणकारी योजनाओं पर वोट जुटाने की अपील की. वहीं, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत होने की बात कही.
बेरीनाग में गरजे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, कांग्रेस पर लगाया विकास ठप करने का आरोप: निकाय चुनाव के अंतिम दौर में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अजय टम्टा बेरीनाग पहुंचे. जहां बेरीनाग नगर पालिका से अध्यक्ष प्रत्याशी खिला धानिक के समर्थन में भट्टीगांव वार्ड में नुक्कड़ सभा किया. साथ ही बाजार में जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार किया.
अजय टम्टा ने पिछले पांच सालों में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष पर विकास ठप करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा इस्तीफा देने के बाद आज वो जनता के बीच क्यों जा रहे हैं? इसके अलावा टम्टा ने बेरीनाग नगर के विकास के लिए बीजेपी के प्रत्याशी की जीत को अहम बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. इस बार बेरीनाग में बीजेपी का पालिका अध्यक्ष होगा. खिला धानिक की जीत बेरीनाग के विकास अहम भूमिका निभाएगी.
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने नगर के विकास के लिए करोड़ों की धनराशि दी, लेकिन कांग्रेस के पालिका अध्यक्ष विकास नहीं कर पाए. उन्होंने सरकार की योजनाओं का भी लाभ नगर के लोगों को नहीं दिलाने का आरोप लगाया. वहीं, बीजेपी की प्रदेश मंत्री मीना गंगोला ने कहा कि आज हर घर में बीजेपी की लहर है. गांव से लेकर देश में हर जगह बीजेपी की सरकार बन रही है.
ये भी पढ़ें-