चित्तौड़गढ़. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार उदयलाल आंजना को करीब चार लाख मतों से पराजित किया. आंजना मतगणना की शुरुआत से लेकर अंत तक एक भी राउंड में बढ़त नहीं बना पाए और राउंड दर राउंड पिछड़ते गए.खास बात यह है कि वे उनके गृह क्षेत्र निंबाहेड़ा और प्रतापगढ़ से भी बुरी तरह से हार गए.
शाम 4 बजे बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की गई. सांसद जोशी को 3 लाख 89 हजार 877 वोटों से विजेता घोषित किया गया. भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी मांगीलाल निनामा 42000 से अधिक वोट ले गए. शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 8:00 बजे मतगणना का दौर शुरू हुआ. पहले दौर में ही सांसद जोशी ने बढ़त बना ली, जो अंत तक बनी रही. हालांकि, 10 राउंड के बाद बढ़त की रफ्तार धीमी हो गई, लेकिन कांग्रेस कैंडिडेट आगे नहीं बढ़ पाए.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम पर बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी, राजस्थान के नतीजों की करेंगे समीक्षा
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जोशी को विजेता घोषित किया. उन्होंने बताया कि जोशी को 8 लाख 88 हजार 202 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आंजना को 4 लाख 98 हजार 325 मत मिले और जोशी जीत गए. लोकसभा क्षेत्र में नोटा सहित कुल 19 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से बाप पार्टी के उम्मीदवार निनामा 42812 वोट ले गए.
भाजपा में खुशी, कांग्रेस मे मायूसी: जैसे-जैसे भाजपा उम्मीदवार जोशी की बढ़त बढ़ती रही पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता गया और बड़ी संख्या में मतगणना स्थल के बाहर कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की गई. भारी हार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता निराश नजर आए। यहां तक कि खुद पार्टी प्रत्याशी आंजना और पार्टी का कोई भी लीडर मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचा.
नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड: चुनाव के दौरान भाजपा नेता लगभग 10 से लेकर 11 लाख के बीच जीत का अंतराल का दावा कर रहे थे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जोशी करीब 5.75 लाख मतों से जीते थे. पार्टी नेता चुनाव का रिकॉर्ड टूटने की आस में थे, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद जोशी खुद का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाए.