ETV Bharat / state

हेमंत जेल में, चंपाई सत्ता में और कल्पना सत्ता के रास्ते में, 4 जून के बाद संघर्ष होना तय : लक्ष्मीकांत बाजपेयी - Laxmikant Bajpai on JMM - LAXMIKANT BAJPAI ON JMM

Laxmikant Bajpai on JMM. बीजेपी ने झारखंड सरकार पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि झामुमो में सत्ता को लेकर झगड़ा होना तय है.

Laxmikant Bajpai on JMM
भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 2:08 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में सत्तारूढ़ दलों झामुमो-कांग्रेस और राजद पर हमला बोला है और संथाल में बड़े पैमाने पर हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड और आवासीय प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं, वह राज्य सरकार के संरक्षण के बिना नहीं हो सकता.

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि संथाल की जनसांख्यिकी बदलने की कोशिश बेहद चिंताजनक है, जिसके खिलाफ केंद्र सरकार 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अभियान चलाएगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बांग्लादेश से आने वाले लोगों के जरिए इस क्षेत्र में संथाल की जमीन और जमीर को लूटा जा रहा है. संथाल में लव जिहाद और लैंड जिहाद के जरिए संगठित प्रयास चल रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार इतना ज्यादा है कि अकेले साहिबगंज में एक हजार करोड़ से ज्यादा का खनन घोटाला हुआ है.

झारखंड की सभी 14 सीट जीतेंगे-बीजेपी प्रभारी

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा है कि इस जीत के पीछे युवा बहनों और महिला बहनों की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा कि हमने नवंबर 2022 में बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना कर अपने अभियान की शुरुआत की थी और 30 मई को देवघर, बासुकीनाथ, तारापीठ और दिउड़ी में फिर से पूजा-अर्चना कर इसका समापन किया.

हेमंत जेल में, चंपाई सत्ता में और कल्पना सत्ता के रास्ते में-बाजपेयी

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने 4 जून के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन की आशंका जताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जेल में हैं, चंपाई सत्ता में हैं और कल्पना सोरेन सत्ता के रास्ते में हैं ऐसे में झगड़ा होना तय है. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष का जो फलाफल निकलेगा वह झारखंड में ईमानदार सरकार का मार्ग प्रशस्त करेगा.

यह भी पढ़ें: WATCH: पाकुड़ में गरजे बाबूलाल, कहा- लुटेरे और बिचौलियों से झारखंड को बचाना है - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: WATCH: पाकुड़ में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, भाजपा पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: संथाल में बदल रही है डेमोग्राफी, आदिवासी संख्या घटी, मुस्लिम आबादी बढ़ी, अमर बाउरी बोले, भाजपा ही बदल सकती है तस्वीर - Lok Sabha Election 2024

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में सत्तारूढ़ दलों झामुमो-कांग्रेस और राजद पर हमला बोला है और संथाल में बड़े पैमाने पर हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड और आवासीय प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं, वह राज्य सरकार के संरक्षण के बिना नहीं हो सकता.

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि संथाल की जनसांख्यिकी बदलने की कोशिश बेहद चिंताजनक है, जिसके खिलाफ केंद्र सरकार 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अभियान चलाएगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बांग्लादेश से आने वाले लोगों के जरिए इस क्षेत्र में संथाल की जमीन और जमीर को लूटा जा रहा है. संथाल में लव जिहाद और लैंड जिहाद के जरिए संगठित प्रयास चल रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार इतना ज्यादा है कि अकेले साहिबगंज में एक हजार करोड़ से ज्यादा का खनन घोटाला हुआ है.

झारखंड की सभी 14 सीट जीतेंगे-बीजेपी प्रभारी

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा है कि इस जीत के पीछे युवा बहनों और महिला बहनों की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा कि हमने नवंबर 2022 में बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना कर अपने अभियान की शुरुआत की थी और 30 मई को देवघर, बासुकीनाथ, तारापीठ और दिउड़ी में फिर से पूजा-अर्चना कर इसका समापन किया.

हेमंत जेल में, चंपाई सत्ता में और कल्पना सत्ता के रास्ते में-बाजपेयी

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने 4 जून के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन की आशंका जताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जेल में हैं, चंपाई सत्ता में हैं और कल्पना सोरेन सत्ता के रास्ते में हैं ऐसे में झगड़ा होना तय है. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष का जो फलाफल निकलेगा वह झारखंड में ईमानदार सरकार का मार्ग प्रशस्त करेगा.

यह भी पढ़ें: WATCH: पाकुड़ में गरजे बाबूलाल, कहा- लुटेरे और बिचौलियों से झारखंड को बचाना है - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: WATCH: पाकुड़ में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, भाजपा पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: संथाल में बदल रही है डेमोग्राफी, आदिवासी संख्या घटी, मुस्लिम आबादी बढ़ी, अमर बाउरी बोले, भाजपा ही बदल सकती है तस्वीर - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.