ETV Bharat / state

Delhi: विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश करने की मांग को लेकर सीएम आवास के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश करने की बीजेपी की मांग नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी का धरना प्रदर्शन

कैग रिपोर्ट पेश करने की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन
कैग रिपोर्ट पेश करने की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 19, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Oct 19, 2024, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में कैग की 12 रिपोर्ट को पेश करने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के घर के नजदीक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कैग की 12 रिपोर्ट को पेश करने की मांग को लेकर हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हम जानना चाहते हैं कि आखिर कैग की रिपोर्ट में ऐसा क्या है, जो दिल्ली सरकार इनको विधानसभा में पेश करना नहीं चाहती है.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कैग की इन रिपोर्ट में सीवर, जल बोर्ड, अस्पताल में दवाइयां की खरीद, राशन वितरण सहित कई तरह के मामलों में की गई जांच की रिपोर्ट हैं. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द विधानसभा का सत्र बुलाकर कैग की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखें. जिससे जनता को केजरीवाल सरकार की सच्चाई का पता चले.

कैग रिपोर्ट पेश करने की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा जाना विधायकों का हक : विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा जाना विधायकों का हक है. रिपोर्ट को रखा जाना चाहिए और रिपोर्ट जनता तक जानी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि वर्ष 2017 से कैग की रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं रखी गई है. पिछले 7 साल से कैग की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखे जाने को लेकर लंबित है. यह सरकार भ्रष्ट सरकार है. इसलिए नहीं चाहती कि उनके काले कारनामों और भ्रष्टाचार की पोल सदन में खुले.

केजरीवाल सरकार ने 10 साल में एक भी गैलन पेयजल नहीं दिया : भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा के केजरीवाल सरकार दिल्ली में अपने 10 साल में एक भी गैलन पीने के पानी की व्यवस्था अपनी तरफ से नहीं कर सकी है. दिल्ली में पीने के पानी के उत्पादन की जो क्षमता पहले से थी उतनी ही क्षमता बनी हुई है. लेकिन, पानी की मांग बढ़ी है पर केजरीवाल सरकार ने कोई व्यवस्था पीने के पानी की नहीं की. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जब दिल्ली में हमारी सरकार थी तो हमने मुनक नहर बनाकर दिल्ली के लोगों की प्यास बुझाने का काम किया.

दिल्ली जल बोर्ड में 400 करोड़ से भी ज्यादा का हुआ घोटाला : उत्तराखंड से गंगा का पानी दिल्ली लाकर के दिल्ली की जनता की प्यास बुझाने का काम किया. लेकिन, केजरीवाल ने जल बोर्ड में भी घोटाला करके जल बोर्ड के कर्मचारियों को समय से वेतन तक देना भी बंद कर दिया. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड में 400 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला किया है. लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा ने कहा कि जब तक विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी. हम दिल्ली की मुख्यमंत्री को आतिशी से कहना चाहते हैं कि आपको चैन से नहीं बैठने देंगे. जब हमारी यह मांग पूरी होगी तभी दिल्ली सरकार को काम करने देंगे.

केजरीवाल और आतिशी भी भ्रष्टाचार में डूबे: विधायक अनिल बाजपेई ने कहा कि केजरीवाल के साथ-साथआतिशी मर्लेना भी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. केजरीवाल के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जेल से बाहर आते हैं तो उनको रिसीव करने आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मनीष सिसोदिया पहुंचते हैं. इससे साफ हो जाता है कि चोर-चोर मौसेरे भाई हैं. उन्होंने कहा कि गली-गली में शोर है केजरीवाल चोर है. आतिशी भी चोर है. विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने आजकल एक नया ड्रामा शुरू कर दिया है, सड़कों के गड्ढे भरने का. मैं पूछना चाहता हूं कि 10 साल में किए गए भ्रष्टाचार के गड्ढे कौन भरेगा.

भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं दिल्ली सरकार : ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने भ्रष्ट दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि केजरीवाल सरकार जब से दिल्ली में आई है तब से भ्रष्टाचार के अलावा और कोई दूसरा काम नहीं किया है. उनके मंत्री विधायक सब भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. विधानसभा में मुख्य सचेतक अजय महावर ने कहा कि दिल्ली सरकार से हम काफी समय से मांग कर रहे हैं कि कैग की 12 रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया जाए. लेकिन सरकार इससे इसलिए भाग रही है कि वह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने किया पूर्वांचल मोर्चे की नई टीम का गठन

ये भी पढ़ें : 28 अक्टूबर को नहीं होगा मेयर चुनाव, BJP ने केजरीवाल सरकार को बताया दलित विरोधी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में कैग की 12 रिपोर्ट को पेश करने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के घर के नजदीक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कैग की 12 रिपोर्ट को पेश करने की मांग को लेकर हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हम जानना चाहते हैं कि आखिर कैग की रिपोर्ट में ऐसा क्या है, जो दिल्ली सरकार इनको विधानसभा में पेश करना नहीं चाहती है.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कैग की इन रिपोर्ट में सीवर, जल बोर्ड, अस्पताल में दवाइयां की खरीद, राशन वितरण सहित कई तरह के मामलों में की गई जांच की रिपोर्ट हैं. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द विधानसभा का सत्र बुलाकर कैग की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखें. जिससे जनता को केजरीवाल सरकार की सच्चाई का पता चले.

कैग रिपोर्ट पेश करने की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा जाना विधायकों का हक : विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा जाना विधायकों का हक है. रिपोर्ट को रखा जाना चाहिए और रिपोर्ट जनता तक जानी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि वर्ष 2017 से कैग की रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं रखी गई है. पिछले 7 साल से कैग की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखे जाने को लेकर लंबित है. यह सरकार भ्रष्ट सरकार है. इसलिए नहीं चाहती कि उनके काले कारनामों और भ्रष्टाचार की पोल सदन में खुले.

केजरीवाल सरकार ने 10 साल में एक भी गैलन पेयजल नहीं दिया : भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा के केजरीवाल सरकार दिल्ली में अपने 10 साल में एक भी गैलन पीने के पानी की व्यवस्था अपनी तरफ से नहीं कर सकी है. दिल्ली में पीने के पानी के उत्पादन की जो क्षमता पहले से थी उतनी ही क्षमता बनी हुई है. लेकिन, पानी की मांग बढ़ी है पर केजरीवाल सरकार ने कोई व्यवस्था पीने के पानी की नहीं की. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जब दिल्ली में हमारी सरकार थी तो हमने मुनक नहर बनाकर दिल्ली के लोगों की प्यास बुझाने का काम किया.

दिल्ली जल बोर्ड में 400 करोड़ से भी ज्यादा का हुआ घोटाला : उत्तराखंड से गंगा का पानी दिल्ली लाकर के दिल्ली की जनता की प्यास बुझाने का काम किया. लेकिन, केजरीवाल ने जल बोर्ड में भी घोटाला करके जल बोर्ड के कर्मचारियों को समय से वेतन तक देना भी बंद कर दिया. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड में 400 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला किया है. लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा ने कहा कि जब तक विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी. हम दिल्ली की मुख्यमंत्री को आतिशी से कहना चाहते हैं कि आपको चैन से नहीं बैठने देंगे. जब हमारी यह मांग पूरी होगी तभी दिल्ली सरकार को काम करने देंगे.

केजरीवाल और आतिशी भी भ्रष्टाचार में डूबे: विधायक अनिल बाजपेई ने कहा कि केजरीवाल के साथ-साथआतिशी मर्लेना भी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. केजरीवाल के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जेल से बाहर आते हैं तो उनको रिसीव करने आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मनीष सिसोदिया पहुंचते हैं. इससे साफ हो जाता है कि चोर-चोर मौसेरे भाई हैं. उन्होंने कहा कि गली-गली में शोर है केजरीवाल चोर है. आतिशी भी चोर है. विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने आजकल एक नया ड्रामा शुरू कर दिया है, सड़कों के गड्ढे भरने का. मैं पूछना चाहता हूं कि 10 साल में किए गए भ्रष्टाचार के गड्ढे कौन भरेगा.

भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं दिल्ली सरकार : ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने भ्रष्ट दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि केजरीवाल सरकार जब से दिल्ली में आई है तब से भ्रष्टाचार के अलावा और कोई दूसरा काम नहीं किया है. उनके मंत्री विधायक सब भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. विधानसभा में मुख्य सचेतक अजय महावर ने कहा कि दिल्ली सरकार से हम काफी समय से मांग कर रहे हैं कि कैग की 12 रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया जाए. लेकिन सरकार इससे इसलिए भाग रही है कि वह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने किया पूर्वांचल मोर्चे की नई टीम का गठन

ये भी पढ़ें : 28 अक्टूबर को नहीं होगा मेयर चुनाव, BJP ने केजरीवाल सरकार को बताया दलित विरोधी

Last Updated : Oct 19, 2024, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.