ETV Bharat / state

बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर भ्रम फैला रही है भाजपा, कोर्ट ले संज्ञान : झामुमो - Bangladeshi infiltration

Bangladeshi infiltration in Jharkhand. संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले पर झामुमो ने भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही कोर्ट से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है.

Bangladeshi infiltration in Jharkhand
सुप्रियो भट्टाचार्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 9:44 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट में संथाल परगना के कई जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार या आधार कार्ड संचालित करने वाली संस्था ने अपने द्वारा सौंपे गए हलफनामे में कहीं भी बांग्लादेशी घुसपैठ शब्द का जिक्र तक नहीं किया है. लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी इस पर भ्रम और झूठ फैला रही है.

झामुमो का भाजपा पर आरोप (Etv Bharat)

झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा नेता बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर झूठ फैलाकर संथाल का माहौल खराब करना चाहते हैं, क्योंकि वे संथालों की लड़ाई राजनीतिक रूप से नहीं जीत सकते. उन्होंने कहा कि आज संथाल परगना को तोड़ने की साजिश रची जा रही है. भाजपा पूरी तरह से सांप्रदायिकता का खेल खेल रही है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत बिस्वा सरमा को बताना चाहिए कि असम में एनआरसी का क्या हुआ. आपसी प्रेम और सौहार्द बिगाड़ने वाले मुद्दे की बजाय भाजपा को राजनीतिक मुद्दे को सामने लाकर राजनीतिक लड़ाई लड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड हाईकोर्ट से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग करता हूं. विधानसभा चुनाव सामने हैं, इसलिए भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा नेता सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कल हलफनामा दाखिल किया गया है और अगले मंगलवार को इसकी सुनवाई होगी. मामला कोर्ट में है, लेकिन उससे पहले भाजपा नेताओं के बयान जारी हैं, यह ठीक नहीं है. कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां आकर रह रहे हैं. भाजपा ने 1961 से 2011 तक की जनसंख्या का जिक्र किया है. बहुत ही चतुराई से आधे-अधूरे तथ्य पेश किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पहले रांची में सबसे ज्यादा आदिवासी रहते थे, दूसरे नंबर पर बंगाली समुदाय था, लेकिन आज बंगाली समुदाय दूसरे नंबर पर नहीं है, यहां भी डेमोग्राफी बदली है, लेकिन चुनाव में फायदा उठाने की जरूरत के चलते हिंदू मुस्लिम के आधार पर काम किया जा रहा है. झामुमो नेता ने कहा कि न्यायालय में चल रहे बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में भाजपा न तो पक्षकार है और न ही हस्तक्षेपकर्ता, इसके बावजूद पार्टी कार्यालय में पूरे मामले पर चर्चा और मीडिया ब्रीफिंग की जा रही है, ताकि दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर राजनीतिक लाभ उठाया जा सके.

यह भी पढ़ें:

क्या बीजेपी के लिए जी का जंजाल बन गया रायशुमारी! जेएमएम ने दागे सवाल बीजेपी का पलटवार - Jharkhand Assembly Election

झामुमो का चंपाई को चैलेंज: जमशेदपुर में पीएम से बुलवाएं सरना धर्म कोड मानने की बात! - JMM targeted BJP

आजसू संकल्प सभा पर झामुमो का तंज! सुदेश महतो पर कही ये बात - Jharkhand Mukti Morcha

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट में संथाल परगना के कई जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार या आधार कार्ड संचालित करने वाली संस्था ने अपने द्वारा सौंपे गए हलफनामे में कहीं भी बांग्लादेशी घुसपैठ शब्द का जिक्र तक नहीं किया है. लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी इस पर भ्रम और झूठ फैला रही है.

झामुमो का भाजपा पर आरोप (Etv Bharat)

झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा नेता बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर झूठ फैलाकर संथाल का माहौल खराब करना चाहते हैं, क्योंकि वे संथालों की लड़ाई राजनीतिक रूप से नहीं जीत सकते. उन्होंने कहा कि आज संथाल परगना को तोड़ने की साजिश रची जा रही है. भाजपा पूरी तरह से सांप्रदायिकता का खेल खेल रही है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत बिस्वा सरमा को बताना चाहिए कि असम में एनआरसी का क्या हुआ. आपसी प्रेम और सौहार्द बिगाड़ने वाले मुद्दे की बजाय भाजपा को राजनीतिक मुद्दे को सामने लाकर राजनीतिक लड़ाई लड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड हाईकोर्ट से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग करता हूं. विधानसभा चुनाव सामने हैं, इसलिए भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा नेता सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कल हलफनामा दाखिल किया गया है और अगले मंगलवार को इसकी सुनवाई होगी. मामला कोर्ट में है, लेकिन उससे पहले भाजपा नेताओं के बयान जारी हैं, यह ठीक नहीं है. कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां आकर रह रहे हैं. भाजपा ने 1961 से 2011 तक की जनसंख्या का जिक्र किया है. बहुत ही चतुराई से आधे-अधूरे तथ्य पेश किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पहले रांची में सबसे ज्यादा आदिवासी रहते थे, दूसरे नंबर पर बंगाली समुदाय था, लेकिन आज बंगाली समुदाय दूसरे नंबर पर नहीं है, यहां भी डेमोग्राफी बदली है, लेकिन चुनाव में फायदा उठाने की जरूरत के चलते हिंदू मुस्लिम के आधार पर काम किया जा रहा है. झामुमो नेता ने कहा कि न्यायालय में चल रहे बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में भाजपा न तो पक्षकार है और न ही हस्तक्षेपकर्ता, इसके बावजूद पार्टी कार्यालय में पूरे मामले पर चर्चा और मीडिया ब्रीफिंग की जा रही है, ताकि दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर राजनीतिक लाभ उठाया जा सके.

यह भी पढ़ें:

क्या बीजेपी के लिए जी का जंजाल बन गया रायशुमारी! जेएमएम ने दागे सवाल बीजेपी का पलटवार - Jharkhand Assembly Election

झामुमो का चंपाई को चैलेंज: जमशेदपुर में पीएम से बुलवाएं सरना धर्म कोड मानने की बात! - JMM targeted BJP

आजसू संकल्प सभा पर झामुमो का तंज! सुदेश महतो पर कही ये बात - Jharkhand Mukti Morcha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.