गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान ट्रस्ट में पटेल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि श्रावस्ती से सांसद राम शिरोमणि वर्मा पहुंचे. उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने 35 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है. छात्र-छात्राएं कल के भविष्य हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें, उसके बाद उस लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करें. कोई भी लक्ष्य पाना असंभव नहीं है.
मीडिया से बात करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि पटेल संस्थान शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने का काम कर रही है. कई वर्षों से कम कर रहा है, पटेल संस्थान हमारे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है.
सांसद ने प्रदेश में आई बाढ़ में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाए सरकार. राहत किट को सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वितरित करें. वहीं सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने परिषदीय शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आनन फानन में ऐसा निर्णय लेना गलत है. सरकार को इस पर विचार करने की जरूरत है.
वहीं सांसद ने बुलडोजर नीति का विरोध करते हुए कहा कि योगी सरकार का बुलडोजर जो चल रहा है, अगर उसे ईमानदारी से चलाया जाए तो हमें लगता है कि उनकी पार्टी में ही बुलडोजर चल जाएगा. लेकिन योगी टारगेट करके ऐसे लोगों पर बुलडोजर चला रहे हैं जहां पर निष्पक्षता नहीं है.
सरकार को जांच करना चाहिए कि जिस तरीके से सरकार की योजना है बुलडोजर चलाने की उसको कम से कम सूचित करना चाहिए. देखिए जिस तरीके से अयोध्या में तमाम घर गिराए गए लोग बेघर हो गए. सरकार को यह सब चीज देखकर आदेशित करना चाहिए.
अधिकारियों को सोचना चाहिए अगर कोई अवैध घर बन रहा है तो उसको पहले रोकना चाहिए. सरकार पहले कदम नहीं उठाती है और जब किसान गरीब व्यापारी घर बना लेता है और अपनी कमाई लगा देता है तो सरकार का बुलडोजर चलता है. ये अच्छा नहीं है. सरकार को सोच समझ कर बुलडोजर चलाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्य के तेवर दिल्ली में पड़े ढीले; संगठन सरकार से बड़ा...पोस्ट को अचानक किया डिलीट