नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार बीजेपी पर लगाए गए विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपी के मामले पर दिल्ली बीजेपी नेहाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी को करारा जवाब दिया है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज कहा है कि गुरूवार तक कल मंत्री आतिशी ने कहा है की एक नजदीकी व्यक्ति के माध्यम से उनपर दबाव डाला जा रहा है. साथ ही उनकी खुद की, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्डा एवं दुर्गेश पाठक की गिरफ्तारी की बात कह कर गुमराह करने की कोशिश की है.
इस दौरान दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, वरिष्ठ अधिवक्त सत्य रंजन स्वाइन एवं मीडिया रिलेशन विभाग प्रमुख विक्रम मित्तल भी उपस्थित थे. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आप पार्टी आदतन इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाती रही हैं. दूसरा झूठा, खुद गढ़ा हुआ बयान दिया है. तीसरा कोई ठोस या सही जानकारी नही दी है, चौथा किसने सम्पर्क किया. यह नहीं बताया और कब सम्पर्क किया. यह नही बताया पांचवा जिसने सम्पर्क किया वो नजदीकी व्यक्ति था तो कौन था, किसके निर्देश पर बात की गई यह भी नही बताया.
सचदेवा ने कहा है कि आतिशी या उनकी पार्टी जब भी राजनीतिक हालातों में घिर कर जवाबदेह होते हैं तो यही विधायक तोड़ने या नेताओं की गिरफ्तारी की कहानी सुनाती हैं. दो बार हाल ही में वो ऐसा कर चुकी है. पहले भी कर चुकी है लेकिन सबूत नही देतीं, शराब घोटाले मे जितने भी आम आदमी पार्टी नेता गिरफ्तार हुए हैं सभी की गिरफ्तारी ट्रायल कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक मान्य हुई है. ऐसे आरोप भाजपा की, उसके नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं की राजनीतिक सामाजिक छवि धूमिल करते हैं
ये भी पढ़ें : जेल जाने से पहले केजरीवाल ने तय कर लिया था कौन बनेगा दिल्ली का सीएम: वीरेंद्र सचदेवा - BJP Attack On AAP
भाजपा ने कल रात एक डिफामेशन नोटिस सुश्री आतिशी को देकर आरोप वापस लेकर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है. यह डिफामेशन नोटिस पार्टी के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर की ओर से दिया गया है. आतिशी द्वारा तुरंत माफी ना मांगने पर पर बीजेपी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी के मानहानि केस पर आतिशी ने कहा है कि यह लोग किसी न किसी झूठे आरोपों से आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं. केंद्र सरकार एजेंसियों के पीछे छिपकर हमला कर रही है यह चुनाव का सामना नहीं कर सकते हैं. इसलिए इस तरह के हाथकंडे अपना रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर हमला, कहा- बीजेपी आप को खत्म करने की रच रही साजिश - Saurabh Bhardwaj Attacked BJP