नई दिल्ली/चंडीगढ़ : देश की राजधानी नई दिल्ली में हरियाणा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी का महामंथन हुआ है. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद मंगलवार तक बीजेपी हरियाणा के लिए उम्मीादवारों की दूसरी लिस्ट को जारी कर सकती है.
दूसरी लिस्ट पर महामंथन : जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई है जिसमें उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने को लेकर महामंथन किया गया. बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे. इसके अलावा बैठक में कोर सदस्य भी मौजूद थे. वहीं हरियाणा चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बैठक में मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद मंगलवार तक बीजेपी की दूसरी सूची के उम्मीदवारों के नाम सामने आ जाएंगे.
पहले 67 उम्मीदवारों की लिस्ट आई थी : इससे पहले बीजेपी ने 4 सितंबर को अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसे लेकर खासा बवाल देखने को मिला था. बीजेपी के कई नेताओं ने खुलेआम बगावत कर डाली थी और पार्टी से इस्तीफा तक दे डाला था. ऐसे में दूसरी लिस्ट आने के बाद पार्टी में सबकुछ ठीक रहता है या बगावत का बिगुल जोर पकड़ता है, ये देखने वाली बात होगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने दे डाला इस्तीफा
ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा