ETV Bharat / state

बीजेपी की हेमंत सोरेन को सलाह, मत लड़ें दुमका सीट से चुनाव, हार जाने पर ग्राफ और हो जायेगा नीचे - BJP advice to Hemant Soren

BJP advice to Hemant Soren. हेमंत सोरेन के दुमका से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच बीजेपी नेता उन्हें चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दे रहे हैं. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि अगर दुमका से चुनाव हार जाते हैं तो ग्राफ और नीचे हो जाएगा.

BJP advice to Hemant Soren
BJP advice to Hemant Soren
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 14, 2024, 9:40 PM IST

बीजेपी विधायक सीपी सिंह की हेमंत सोरेन को सलाह

रांची: जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका सीट पर चुनाव लड़ने की हो रही चर्चा के बीच बीजेपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने की आजादी सबको है. यदि उनकी हार हुई तो उनका ग्राफ बहुत ही नीचे चला जाएगा. पूर्व स्पीकर और रांची के विधायक सीपी सिंह ने मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरी सलाह है कि इस बार वो चुनाव नहीं लड़ें क्योंकि भारतीय जनता पार्टी 14 की 14 सीटों को इस बार जीतने का काम करेगी. इसके बावजूद यदि वो लड़ना चाहते हैं तो हमारी ओर से शुभकामना है.

लोबिन हेंब्रम के झारखंड मुक्ति मोर्चा से मोहभंग होने की बात कहते हुए सीपी सिंह ने कहा कि एक समय वह हरा कपड़ा पहन कर सदन में आते थे फिर बाद में सूट बूट में लोबिन हेम्ब्रम दिख रहे हैं. अपनी ही सरकार पर उनको भरोसा नहीं है और वो लगातार 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियोजन नीति को लेकर मांग करते रहे लेकिन जब उन्हें लगा कि उनकी अपनी ही पार्टी के अंदर उपेक्षा हो रही है तो नाराजगी होना स्वाभाविक है.

हेमंत सोरेन के दुमका सीट पर चुनाव लड़ने की हो रही है तैयारी

जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है. यदि ऐसा होता है तो इस सीट पर होने वाला चुनावी दंगल दिलचस्प होगा. दुमका सीट से पिछली बार चुनाव जीत चुके बीजेपी सांसद सुनील सोरेन के सामने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. दुमका सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की पारंपरिक सीट रही है. जहां से गुरुजी शिबू सोरेन सांसद चुने जाते रहे हैं. आपको बता दें कि जमीन घोटाला केस में ईडी की गिरफ्त में आए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी से बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार रांची में बंद हैं.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह की हेमंत सोरेन को सलाह

रांची: जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका सीट पर चुनाव लड़ने की हो रही चर्चा के बीच बीजेपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने की आजादी सबको है. यदि उनकी हार हुई तो उनका ग्राफ बहुत ही नीचे चला जाएगा. पूर्व स्पीकर और रांची के विधायक सीपी सिंह ने मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरी सलाह है कि इस बार वो चुनाव नहीं लड़ें क्योंकि भारतीय जनता पार्टी 14 की 14 सीटों को इस बार जीतने का काम करेगी. इसके बावजूद यदि वो लड़ना चाहते हैं तो हमारी ओर से शुभकामना है.

लोबिन हेंब्रम के झारखंड मुक्ति मोर्चा से मोहभंग होने की बात कहते हुए सीपी सिंह ने कहा कि एक समय वह हरा कपड़ा पहन कर सदन में आते थे फिर बाद में सूट बूट में लोबिन हेम्ब्रम दिख रहे हैं. अपनी ही सरकार पर उनको भरोसा नहीं है और वो लगातार 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियोजन नीति को लेकर मांग करते रहे लेकिन जब उन्हें लगा कि उनकी अपनी ही पार्टी के अंदर उपेक्षा हो रही है तो नाराजगी होना स्वाभाविक है.

हेमंत सोरेन के दुमका सीट पर चुनाव लड़ने की हो रही है तैयारी

जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है. यदि ऐसा होता है तो इस सीट पर होने वाला चुनावी दंगल दिलचस्प होगा. दुमका सीट से पिछली बार चुनाव जीत चुके बीजेपी सांसद सुनील सोरेन के सामने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. दुमका सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की पारंपरिक सीट रही है. जहां से गुरुजी शिबू सोरेन सांसद चुने जाते रहे हैं. आपको बता दें कि जमीन घोटाला केस में ईडी की गिरफ्त में आए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी से बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार रांची में बंद हैं.

ये भी पढ़ें-

दुमका सीट पर हर हाल में फतह चाहता है झामुमो, जेल में रहकर हेमंत लड़ सकते हैं चुनाव! झारखंड में बड़ा मैसेज देना चाहती है पार्टी

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा- 2024 में मेरी जीत तय, कोई टक्कर में नहीं, विकास के मुद्दे पर जनता देगी आशीर्वाद

कल्पना सोरेन के आंसू बहाने का नहीं पड़ेगा असर, भ्रष्टाचार के आरोप में हेमंत गए हैं जेलः बाबूलाल मरांडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.