रांची: जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका सीट पर चुनाव लड़ने की हो रही चर्चा के बीच बीजेपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने की आजादी सबको है. यदि उनकी हार हुई तो उनका ग्राफ बहुत ही नीचे चला जाएगा. पूर्व स्पीकर और रांची के विधायक सीपी सिंह ने मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरी सलाह है कि इस बार वो चुनाव नहीं लड़ें क्योंकि भारतीय जनता पार्टी 14 की 14 सीटों को इस बार जीतने का काम करेगी. इसके बावजूद यदि वो लड़ना चाहते हैं तो हमारी ओर से शुभकामना है.
लोबिन हेंब्रम के झारखंड मुक्ति मोर्चा से मोहभंग होने की बात कहते हुए सीपी सिंह ने कहा कि एक समय वह हरा कपड़ा पहन कर सदन में आते थे फिर बाद में सूट बूट में लोबिन हेम्ब्रम दिख रहे हैं. अपनी ही सरकार पर उनको भरोसा नहीं है और वो लगातार 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियोजन नीति को लेकर मांग करते रहे लेकिन जब उन्हें लगा कि उनकी अपनी ही पार्टी के अंदर उपेक्षा हो रही है तो नाराजगी होना स्वाभाविक है.
हेमंत सोरेन के दुमका सीट पर चुनाव लड़ने की हो रही है तैयारी
जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है. यदि ऐसा होता है तो इस सीट पर होने वाला चुनावी दंगल दिलचस्प होगा. दुमका सीट से पिछली बार चुनाव जीत चुके बीजेपी सांसद सुनील सोरेन के सामने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. दुमका सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की पारंपरिक सीट रही है. जहां से गुरुजी शिबू सोरेन सांसद चुने जाते रहे हैं. आपको बता दें कि जमीन घोटाला केस में ईडी की गिरफ्त में आए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी से बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार रांची में बंद हैं.
ये भी पढ़ें-