भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी द्वारा 2 सितंबर 2024 से शुरू किए सदस्यता अभियान के तहत अब तक 98 लाख नए मतदाओं को जोड़ा गया है. इसमें 5 लाख से अधिक लोगों ने मिस्ड काल के जरिए सदस्यता ग्रहण की है. एमपी भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का कहना है "एक अक्टूबर के बाद दूसरे चरण का सदस्यता अभियान शुरू होगा. हमारी उम्मीद है कि तब तक हम एक करोड़ नए मतदाओं के आंकड़े को पार कर जाएंगे. हमारा उद्देश्य प्रदेश में भाजपा के 2 करोड़ से अधिक नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का है." शर्मा ने बताया "नए मतदाओं को जोड़ने के मामले में मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर असम और दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश है. हालांकि बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है."
छिंदवाड़ा अब नहीं बचा कांग्रेस का गढ़
विष्णुदत्त शर्मा ने बताया "एमपी में टाप जिलों की बात करें तो उसमें इंदौर, मंदसौर, भोपाल जिले का नाम सबसे उपर है. छिंदवाड़ा अब कांग्रेस नहीं विकास कार्यों का गढ़ बन चुका है. यहां भी कार्यकर्ताओं ने रिकार्ड बनाया है एवं टॉप चार जिलों में छिंदवाड़ा का नाम शामिल है." शर्मा ने बताया कि भाजपा की विकास नीतियों से प्रभावित होकर हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. प्रदेश में 60 प्रतिशत से अधिक युवा पार्टी से जुड़े हैं एवं 2 लाख से ज्यादा सदस्य अल्पसंख्यक भाई-बहनें भी पार्टी से जुड़ी हैं.
मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दी बधाई
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भी पहुंचे. बैठक में उन्होंनें करीब दो घंटे तक का समय दिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा "एमपी में भाजपा नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कीर्तिमान रच रहा है." बूथ और जिला लेवल से लेकर राज्य स्तर तक अभियान की समीक्षा की जा रही है. सीएम ने इस अभियान में सहभागी बने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं, नगर पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर निगम अध्यक्ष, विधायक, सांसद और मंत्रियों समेत अन्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
कांग्रेसियों को भाजपा की सदस्यता लेने से पहने देना होगा त्यागपत्र
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत भाजपा के अलग-अलग प्रकोष्ठ काम कर रहे हैं. अगले चरण में हम डॉक्टर, इंजीनियर, वकील व अन्य लोगों को भी जोड़ने का अभियान चलाने वाले हैं. वहीं भाजपा में आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल करने के सवाल पर कहा कि यदि कोई कांग्रेसी भाजपा की सदस्यता लेता है, तो उसे पहले कांग्रेस से इस्तीफा देना होगा. तभी उसको भाजपा में एंट्री मिलेगी.
बीजेपी के सदस्यता अभियान में एमपी की स्थिति
• असम 85%
• हिमाचल प्रदेश 75%
• मध्य प्रदेश 70%
• गुजरात 70%,
• UP 65%
• उत्तराखंड 65%
• अरुणाचल प्रदेश 65%
• त्रिपुरा 60%