ETV Bharat / state

बीजेपी ने कांग्रेस को बताया सनातन विरोधी, हरिद्वार वसीम मौत केस पर भी घेरा, गणेश जोशी मामले पर दिया जवाब - Dehradun BJP press conference - DEHRADUN BJP PRESS CONFERENCE

BJP sarcasm on Congress, Uttarakhand BJP Statement, Kedarnath by election बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में शुक्रवार को पार्टी की तरफ से प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस तमाम मुद्दों पर विपक्षी दल कांग्रेस को घेरा.

Etv Bharat
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2024, 5:56 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 10:18 PM IST

बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस को कोई मामलों पर घेरा (Etv Bharat)

देहरादून: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने शुक्रवार 6 सितंबर को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनायी तो वहीं हरिद्वार वसीम मौत मामले पर कांग्रेस को घेरा. इसके अलावा सुरेश जोशी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी संपत्ति विवाद पर भी बीजेपी का पक्ष रखा.

कांग्रेस पर साधा निशाना: सुरेश जोशी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष का राज्य के विकास, युवाओं के रोजगार और देवभूमि की पहचान से कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष अपने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर सनातन विरोधी, हिंदू विरोधी और देवभूमि के स्वरूप को खराब करने की रणनीति पर काम कर रहा हैं.

हरिद्वार वसीम मौत पर दिया जवाब: हरिद्वार वसीम मौत मामले पर भी बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी कांग्रेस पर फायर दिखे. सुरेश जोशी ने कहा कि ये तो हद हो गई है, कि गोकशी के मामले में लिप्त युवक के लिए कांग्रेस में तमाम बड़े नेता एक साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

बीजेपी ने पूछा किसके साथ हैं कांग्रेस: सुरेश जोशी का आरोप है कि जिस व्यक्ति के समर्थन में कांग्रेस खड़ी है, उसके गोकशी से जुड़े अनेको वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक हैं, लेकिन तुष्टीकरण के चलते कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं में उसके समर्थन की होड़ लगी हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को अपना पक्ष स्पष्ट करने की चुनौती दी कि वे गौ माता की हत्या करने वालों के साथ हैं या गौमाता की पूजा करने वालों के साथ हैं.

बीजेपी ने कहा- कांग्रेस के किया जाएगा बेनकाब: सुरेश जोशी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि गौ हत्यारों का साथ देने वाले लोगों से राज्य के विकास और देवभूमि का भला करने की उम्मीद कभी नहीं की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि जो देवभूमि में रहकर गौ माता की हत्या और सनातन विरोध के पाप में साथ खड़े होते हो, ऐसे लोगों का पर्दाफाश करना उनका कर्तव्य है. लिहाजा बीजेपी मीडिया और अन्य माध्यमों के सहयोग से कांग्रेस के सनातन विरोधी कृत्यों पर बेनकाब करने का काम करती रहेगी.

गणेश जोशी संपत्ति विवाद पर भी दिया जवाब: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी संपत्ति विवाद पर घिरी बीजेपी ने अपना पक्ष रखा. इस मामले में पार्टी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि आरोपी और आरोपित होने में अंतर होता है. आगे की कानून प्रकिया चल रही है. बीजेपी सरकार पारदर्शिता से काम करती है, लिहाज जो भी कानून सम्मत होगा, उस आधार पर सरकार शीघ्र निर्णय करेगी.

केदारनाथ उपचुनाव: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा किया है. सुरेश जोशी ने कहा कि इसके लिए संगठन ने बूथ और शक्ति केंद्रों तक की योजना बनाई है. उस पर काम भी शुरू हो गया है. पीएम मोदी का असीम लगाव बाबा केदार धाम से है और वहां की जनता के आशीर्वाद से बीजेपी को वोट मिलेगे. केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष दलों की बदरीनाथ सीट की खुशफहामी को दूर कर देगा.

पढ़ें--

बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस को कोई मामलों पर घेरा (Etv Bharat)

देहरादून: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने शुक्रवार 6 सितंबर को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनायी तो वहीं हरिद्वार वसीम मौत मामले पर कांग्रेस को घेरा. इसके अलावा सुरेश जोशी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी संपत्ति विवाद पर भी बीजेपी का पक्ष रखा.

कांग्रेस पर साधा निशाना: सुरेश जोशी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष का राज्य के विकास, युवाओं के रोजगार और देवभूमि की पहचान से कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष अपने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर सनातन विरोधी, हिंदू विरोधी और देवभूमि के स्वरूप को खराब करने की रणनीति पर काम कर रहा हैं.

हरिद्वार वसीम मौत पर दिया जवाब: हरिद्वार वसीम मौत मामले पर भी बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी कांग्रेस पर फायर दिखे. सुरेश जोशी ने कहा कि ये तो हद हो गई है, कि गोकशी के मामले में लिप्त युवक के लिए कांग्रेस में तमाम बड़े नेता एक साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

बीजेपी ने पूछा किसके साथ हैं कांग्रेस: सुरेश जोशी का आरोप है कि जिस व्यक्ति के समर्थन में कांग्रेस खड़ी है, उसके गोकशी से जुड़े अनेको वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक हैं, लेकिन तुष्टीकरण के चलते कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं में उसके समर्थन की होड़ लगी हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को अपना पक्ष स्पष्ट करने की चुनौती दी कि वे गौ माता की हत्या करने वालों के साथ हैं या गौमाता की पूजा करने वालों के साथ हैं.

बीजेपी ने कहा- कांग्रेस के किया जाएगा बेनकाब: सुरेश जोशी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि गौ हत्यारों का साथ देने वाले लोगों से राज्य के विकास और देवभूमि का भला करने की उम्मीद कभी नहीं की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि जो देवभूमि में रहकर गौ माता की हत्या और सनातन विरोध के पाप में साथ खड़े होते हो, ऐसे लोगों का पर्दाफाश करना उनका कर्तव्य है. लिहाजा बीजेपी मीडिया और अन्य माध्यमों के सहयोग से कांग्रेस के सनातन विरोधी कृत्यों पर बेनकाब करने का काम करती रहेगी.

गणेश जोशी संपत्ति विवाद पर भी दिया जवाब: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी संपत्ति विवाद पर घिरी बीजेपी ने अपना पक्ष रखा. इस मामले में पार्टी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि आरोपी और आरोपित होने में अंतर होता है. आगे की कानून प्रकिया चल रही है. बीजेपी सरकार पारदर्शिता से काम करती है, लिहाज जो भी कानून सम्मत होगा, उस आधार पर सरकार शीघ्र निर्णय करेगी.

केदारनाथ उपचुनाव: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा किया है. सुरेश जोशी ने कहा कि इसके लिए संगठन ने बूथ और शक्ति केंद्रों तक की योजना बनाई है. उस पर काम भी शुरू हो गया है. पीएम मोदी का असीम लगाव बाबा केदार धाम से है और वहां की जनता के आशीर्वाद से बीजेपी को वोट मिलेगे. केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष दलों की बदरीनाथ सीट की खुशफहामी को दूर कर देगा.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 6, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.