देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आज शुक्रवार आठ मार्च को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के बड़े नेता मनीष खंडूड़ी ने पार्टी का हाथ छोड़ दिया है यानी उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस छोड़ने पर उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेस पर चुटकी ली है.
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि धीरे-धीरे कांग्रेस की जमीन धस रही है. इसीलिए सभी नेता कांग्रेस को छोड़कर भाग रहे हैं. केवल मनीष खंडूड़ी ही नहीं बल्कि देश भर में बड़े-बड़े दिग्गज नेता कांग्रेस से अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब नेताओं को लग रहा है कि कांग्रेस में रहकर न तो उनका भविष्य सुरक्षित है और न ही वो जनता सेवा कर पा रहे हैं. इसीलिए नेता कांग्रेस को छोड़-छोड़ कर भाग रहे हैं.
वहीं, क्या मनीष खंडूड़ी बीजेपी में आएगे? इस सवाल पर आदित्य कोठारी ने कहा कि यदि मनीष खंडूड़ी बीजेपी में आना चाहेगे तो पार्टी इस विचार करेगी. बता दें कि मनीष खंडूड़ी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल सीट से मैदान में उतारा था. हालांकि उन्हें बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने हरा दिया था.
मनीष खंडूड़ी उत्तराखंड में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे है. वहीं, मनीष खंडूड़ी की बहन भी पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक है, जो वर्तमान में उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष भी हैं. इसीलिए राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस का हाथ छोड़कर मनीष खंडूड़ी बीजेपी का दामन थाम सकते है.
बीजेपी ने 11729 बूथों पर दी पन्ना प्रमुखों को जिम्मेदारी: वहीं, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने राज्य के सभी 11729 बूथों पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर दी है. इस बार पन्ना प्रमुख की मदद के लिए चार से पांच कार्यकर्ताओं की टोली भी गठित की गई है. पन्ना प्रमुख और टोलियों को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से लैस करने का जिम्मा मंडल स्तर के पदाधिकारी को सौंपा गया है.
बीजेपी बूथ जीते चुनाव जीत के मंत्र पर चलते हुए चुनाव के कार्यक्रम और योजनाओं को आगे बढ़ा रही है. पार्टी ने अब तक के चुनाव में सफल रहे इस प्रयोग में अब टोलियो को भी जोड़ा है. पन्ना प्रमुख के साथ रहने वाली टोली भी अब आवंटित मतदाता सूची के पृष्ठ में शामिल मतदाताओं के संपर्क में रहेगी.
पढ़ें---