ETV Bharat / state

गोठवाल बोले- लोगों को पता है, भाजपा कार्यालय में आने के बाद ही समस्याओं का समाधान होगा - BJP Public Hearing - BJP PUBLIC HEARING

भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को दूसरे दिन भी जनसुनवाई जारी रही. पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि लोगों को पता है कि भाजपा कार्यालय में आने के बाद ही समस्याओं का समाधान होता है. यही वजह है कि दूसरे दिन 200 से ज्यादा परिवादों समस्या लेकर पहुंचे हैं. जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए जल्द विशेषाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.

BJP Public Hearing
भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 7:24 PM IST

जितेंद्र गोठवाल, बीजेपी प्रदेश महामंत्री (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम जनता और कार्यकर्ताओं की सुनवाई के लिए दूसरे दिन भी दरबार लगा. दूसरे दिन भी प्रदेशभर से करीब 200 परिवादी अपनी समस्याएं लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचे. इनमें कुछ की समस्याएं पानी बिजली कनेक्शन नहीं होने तो कुछ की जमीन पर अतिक्रमण और कब्जे की थी. वहीं, पुलिस और अन्य सरकारी अफसरों के कार्रवाई नहीं करने को लेकर भी परेशान लोग बीजेपी कार्यालय पहुंचे.

कल की तरह ही आज भी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा और प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को फोन किए. साथ ही लोगों को भी आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा. महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि लोगों को पता है कि भाजपा कार्यालय में आने के बाद ही समस्याओं का समाधान होता है. यही वजह है कि दूसरे दिन 200 से ज्यादा परिवादों समस्या लेकर पहुंचे हैं. जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए जल्द विशेषाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.

200 परिवाद आए : प्रदेश महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी 200 परिवाद आए. सुनवाई में कल की तरह आज भी कांग्रेस नेताओं के फर्जी पट्टों की शिकायतें ज्यादा आई हैं. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम भजनलाल के निर्देशानुसार इन परिवादों पर कार्रवाई होगी और लाेगों को रिलीफ देने का काम करेंगे.

पढ़ें : भाजपा मुख्यालय में कल से संगठन स्तर पर जनता की होगी जनसुनवाई, बिना मंत्री, महामंत्री सुनेंगे फरियाद - Public Hearing at BJP HQ

गोठवाल ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य और ध्येय अंत्योदय है. ऐसे में परिवादियों को निश्चित तौर पर राहत मिलेगी. भाजपा की जनसुनवाई में आने वाले सभी परिवादों को संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा और इन पर उचित एवं न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी. आमजन के परिवाद पर 15 दिन से 30 दिन के भीतर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी और कार्रवाई के बाद संबंधित को सूचित भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की और से भाजपा कार्यालय में आने वाले परिवादों के निस्तारण के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त किया जा रहा है. इनके द्वारा परिवादों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

लोगों को अफसरों से ज्यादा पार्टी पर भरोसा : भाजपा प्रदेश कार्यालय में पहुंच रहे लोगों को देखकर लग रहा है कि उन्हें अपनी समस्याओं निबटारे के लिए प्रशासनिक और पुलिस मंत्र से ज्यादा भाजपा पर है. एक सवाल के जवाब में गोठवाल ने कहा कि सरकार के इकबाल का कारण है कि लोग बीजेपी कार्यालय में आ रहे हैं. लोगों का पता है कि भाजपा कार्यालय में जाने के बाद ही समस्या का समाधान होगा. गोठवाल ने कहा कि आमजन की समस्याओं के हालात यह है कि कहीं किसी परिवादी का फर्जी पट्टा बन गया तो कहीं जेडीए के अधिकारी परिवादी को चक्कर कटवा रहे हैं.

इतना ही नहीं, भाजपा कार्यालय में न्याय की उम्मीद लेकर पहुंचे आमजन पुलिस प्रशासन से भी परेशान नजर आए. कहीं किसी परिवादी की कांग्रेस राज में हुई एफआईआर पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी तो कहीं किसी परिवादी की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में सुनवाई नहीं हो रही थी. ऐसे में भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुरू जनसुनवाई से आमजन को न्याय की आस जगी है.

गोठवाल ने दिखाई मानवता : भाजपा के महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने जनसुनवाई के दौरान भीड़ में एक निःशक्तजन को देखकर मानवता का परिचय देते हुए स्वयं बाहर आए और उनसे बातचीत कर उनकी समस्या जानी. गोठवाल ने रेनवाल के लूनियावास निवासी बालाजी गौशाला सेवा समिति के कोषाध्यक्ष निःशक्तजन सीताराम से उनकी समस्या पर मौके पर ही समाधान करते हुए किशनगढ़ रेनवाल पुलिस थानाधिकारी को फोन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीताराम ने बताया कि गौशाला के नाम से कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपए का घोटाला किया है. इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस की और से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जितेंद्र गोठवाल, बीजेपी प्रदेश महामंत्री (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम जनता और कार्यकर्ताओं की सुनवाई के लिए दूसरे दिन भी दरबार लगा. दूसरे दिन भी प्रदेशभर से करीब 200 परिवादी अपनी समस्याएं लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचे. इनमें कुछ की समस्याएं पानी बिजली कनेक्शन नहीं होने तो कुछ की जमीन पर अतिक्रमण और कब्जे की थी. वहीं, पुलिस और अन्य सरकारी अफसरों के कार्रवाई नहीं करने को लेकर भी परेशान लोग बीजेपी कार्यालय पहुंचे.

कल की तरह ही आज भी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा और प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को फोन किए. साथ ही लोगों को भी आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा. महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि लोगों को पता है कि भाजपा कार्यालय में आने के बाद ही समस्याओं का समाधान होता है. यही वजह है कि दूसरे दिन 200 से ज्यादा परिवादों समस्या लेकर पहुंचे हैं. जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए जल्द विशेषाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.

200 परिवाद आए : प्रदेश महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी 200 परिवाद आए. सुनवाई में कल की तरह आज भी कांग्रेस नेताओं के फर्जी पट्टों की शिकायतें ज्यादा आई हैं. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम भजनलाल के निर्देशानुसार इन परिवादों पर कार्रवाई होगी और लाेगों को रिलीफ देने का काम करेंगे.

पढ़ें : भाजपा मुख्यालय में कल से संगठन स्तर पर जनता की होगी जनसुनवाई, बिना मंत्री, महामंत्री सुनेंगे फरियाद - Public Hearing at BJP HQ

गोठवाल ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य और ध्येय अंत्योदय है. ऐसे में परिवादियों को निश्चित तौर पर राहत मिलेगी. भाजपा की जनसुनवाई में आने वाले सभी परिवादों को संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा और इन पर उचित एवं न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी. आमजन के परिवाद पर 15 दिन से 30 दिन के भीतर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी और कार्रवाई के बाद संबंधित को सूचित भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की और से भाजपा कार्यालय में आने वाले परिवादों के निस्तारण के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त किया जा रहा है. इनके द्वारा परिवादों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

लोगों को अफसरों से ज्यादा पार्टी पर भरोसा : भाजपा प्रदेश कार्यालय में पहुंच रहे लोगों को देखकर लग रहा है कि उन्हें अपनी समस्याओं निबटारे के लिए प्रशासनिक और पुलिस मंत्र से ज्यादा भाजपा पर है. एक सवाल के जवाब में गोठवाल ने कहा कि सरकार के इकबाल का कारण है कि लोग बीजेपी कार्यालय में आ रहे हैं. लोगों का पता है कि भाजपा कार्यालय में जाने के बाद ही समस्या का समाधान होगा. गोठवाल ने कहा कि आमजन की समस्याओं के हालात यह है कि कहीं किसी परिवादी का फर्जी पट्टा बन गया तो कहीं जेडीए के अधिकारी परिवादी को चक्कर कटवा रहे हैं.

इतना ही नहीं, भाजपा कार्यालय में न्याय की उम्मीद लेकर पहुंचे आमजन पुलिस प्रशासन से भी परेशान नजर आए. कहीं किसी परिवादी की कांग्रेस राज में हुई एफआईआर पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी तो कहीं किसी परिवादी की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में सुनवाई नहीं हो रही थी. ऐसे में भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुरू जनसुनवाई से आमजन को न्याय की आस जगी है.

गोठवाल ने दिखाई मानवता : भाजपा के महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने जनसुनवाई के दौरान भीड़ में एक निःशक्तजन को देखकर मानवता का परिचय देते हुए स्वयं बाहर आए और उनसे बातचीत कर उनकी समस्या जानी. गोठवाल ने रेनवाल के लूनियावास निवासी बालाजी गौशाला सेवा समिति के कोषाध्यक्ष निःशक्तजन सीताराम से उनकी समस्या पर मौके पर ही समाधान करते हुए किशनगढ़ रेनवाल पुलिस थानाधिकारी को फोन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीताराम ने बताया कि गौशाला के नाम से कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपए का घोटाला किया है. इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस की और से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.