नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी ने चाणक्य स्थित बंगाल भवन के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों और समर्थकों ने चाणक्यपुरी में संदेशखाली मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा बैरिकेड पर चढ़ गए. वहीं, अन्य कार्यकर्ताओं को तीन मूर्ति थाने के पास हिरासत में लिया गया.
प्रदर्शन में शामिल दिल्ली बीजेपी सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा, "उनकी पार्टी केवल पीड़ित महिलाओं की रक्षा करने और उनकी आवाज उठाने की कोशिश कर रही है. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शाहजहां शेख को 6 साल के लिए निष्कासित कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बचाया जा रहा है. संदेशखाली के लोग जिन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उस पर ध्यान देना चाहिए."
बांसुरी स्वराज ने कहा, "हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री तुरंत इस्तीफा दे. आज इंडिया गठबंधन के सभी साथी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इन लोगों को सिर्फ भ्रष्टाचार करने को लेकर गठबंधन हुआ है. इसलिए यह लोग चुप हैं. महिलाओं के साथ किस तरह के हालात बंगाल में बने हुए हैं. इस पर किसी भी इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) के साथी खुलकर बात नहीं करतें."
दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जिस प्रकार बंगाल में इस तरह की घटना हुई है इस तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के नेता इस तरह की घटना में सम्मिलित है. ताजा मामला आम आदमी पार्टी के पार्षद से जुड़ा है. जहां किस तरह से पोक्सो एक्ट के तहत आम आदमी पार्टी के पार्षद पर मुकदमा दर्ज हुआ है. लेकिन हैरानी की बात है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला है."