ETV Bharat / state

JSSC CGL Exam: छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, फूंका सीएम हेमंत सोरेन का पुतला - BJP PROTEST

रांची में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका.

BJP protest over lathicharge on JSSC CGL students in Ranchi
रांची में भाजपा का विरोध प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 8:01 PM IST

रांचीः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतर कर सरकार की इस कार्रवाई का विरोध जताया है.

मंगलवार शाम जिला महानगर भाजपा के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तख्ती और काला बिल्ला लगाकर जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शहीद चौक पहुंचे. जहां उनके द्वारा सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंककर विरोध जताया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता-नेता सीजीएल परीक्षा रद्द करो... निहत्थे छात्रों पर लाठी चार्ज बंद करो... सीजीएल धांधली की सीबीआई जांच कराओ... जैसी नारेबाजी करते नजर आए.

छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन (ETV Bharat)

इस मौके पर रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार छात्रों का भविष्य बेच रही है. निहत्थे छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई अमानवीय है. सरकार को छात्र हित में सीजीएल में हुई धांधली की सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंडी छात्रों के साथ खड़ी है, हम ऐसी कार्रवाई की निंदा करते हैं.

झारखंड सरकार युवा एवं छात्र विरोधी- भाजपा

पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा नेताओं ने सरकार को युवा विरोधी बताते हुए कहा कि अगर सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हुई है तो सरकार सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है. महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने भी सीजीएल मामले में सरकार को आईना दिखाया है. सरकार झारखंडी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. हम सब आंदोलनरत छात्रों के साथ खड़े हैं. सरकार अविलंब सीजीएल परीक्षा रद्द करे और लाठीचार्ज में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करे.

भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन सह पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा नेता आरती कुजूर, शशांक राज, सुबोध सिंह गुड्डू, केके गुप्ता, रमेश सिंह, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, संजीव चौधरी, विनय सिंह, सुरेश प्रसाद, विनय सिंह, अनीता वर्मा जैसे नेता के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- JSSC CGL छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो - JSSC CGL EXAM

इसे भी पढ़ें- रांची में छात्रों पर लाठीचार्ज: कांग्रेस का आरोप- भाजपा कर रही अभ्यर्थियों को भ्रमित, भाजपा ने की जांच की मांग - LATHICHARGE ON STUDENTS

इसे भी पढ़ें- JSSC CGL Exam: हाइकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल के फाइनल रिजल्ट पर लगाई रोक, 22 जनवरी को अगली सुनवाई - JSSC CGL RESULT

रांचीः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतर कर सरकार की इस कार्रवाई का विरोध जताया है.

मंगलवार शाम जिला महानगर भाजपा के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तख्ती और काला बिल्ला लगाकर जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शहीद चौक पहुंचे. जहां उनके द्वारा सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंककर विरोध जताया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता-नेता सीजीएल परीक्षा रद्द करो... निहत्थे छात्रों पर लाठी चार्ज बंद करो... सीजीएल धांधली की सीबीआई जांच कराओ... जैसी नारेबाजी करते नजर आए.

छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन (ETV Bharat)

इस मौके पर रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार छात्रों का भविष्य बेच रही है. निहत्थे छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई अमानवीय है. सरकार को छात्र हित में सीजीएल में हुई धांधली की सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंडी छात्रों के साथ खड़ी है, हम ऐसी कार्रवाई की निंदा करते हैं.

झारखंड सरकार युवा एवं छात्र विरोधी- भाजपा

पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा नेताओं ने सरकार को युवा विरोधी बताते हुए कहा कि अगर सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हुई है तो सरकार सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है. महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने भी सीजीएल मामले में सरकार को आईना दिखाया है. सरकार झारखंडी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. हम सब आंदोलनरत छात्रों के साथ खड़े हैं. सरकार अविलंब सीजीएल परीक्षा रद्द करे और लाठीचार्ज में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करे.

भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन सह पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा नेता आरती कुजूर, शशांक राज, सुबोध सिंह गुड्डू, केके गुप्ता, रमेश सिंह, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, संजीव चौधरी, विनय सिंह, सुरेश प्रसाद, विनय सिंह, अनीता वर्मा जैसे नेता के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- JSSC CGL छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो - JSSC CGL EXAM

इसे भी पढ़ें- रांची में छात्रों पर लाठीचार्ज: कांग्रेस का आरोप- भाजपा कर रही अभ्यर्थियों को भ्रमित, भाजपा ने की जांच की मांग - LATHICHARGE ON STUDENTS

इसे भी पढ़ें- JSSC CGL Exam: हाइकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल के फाइनल रिजल्ट पर लगाई रोक, 22 जनवरी को अगली सुनवाई - JSSC CGL RESULT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.