बेमेतरा: पीने के पानी की किल्लत को लेकर एक बार फिर लोगों का गुस्सा बेमेतरा नगर पालिका पर फूट पड़ा. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी इस मुद्दे को उठाया और अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता खाली मटकी लेकर पहुंची थीं. मटकी फोड़ प्रदर्शन को देखते हुए नगर पालिका दफ्तर के गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
पानी के लिए बीजेपी की प्रदर्शन: प्रदर्शन के लिए पहुंचे बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि ''नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू कि लापरवाही के चलते नगर में पर्याप्त मीठे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. पीने का पानी नहीं मिलने से लोग खासे परेशान हैं. गंदा और खारा पानी पीने से लोगों को कई बीमारियां भी हो रही हैं. कई सालों से शह के विकास का काम भी धीमा पड़ा है. जो महत्वपूर्ण निर्माण होने थे वो बंद पड़े हैं. नगर पालिका बाजार में अव्यवस्था फैली हुई है. नगर पालिका की उदासीनता का आलम ये है कि पालिका बाजार में कई दुकानें आज तक नीलाम नहीं हो पाई हैं.''
''चालीस हजार जनसंख्या वाले नगर पालिका में बच्चे, बूजुर्गों एवं महिलाओं के लिए एक भी गार्डन नहीं बनाया गया. शहर में जो एकमात्र गार्डन है वो आज लेबर क्वार्टर बनकर रह गया है. ग्राम खिलोरा मार्ग में गार्डन बनाया जा रहा था वह भी भ्रष्टाचार का शिकार हो गया, नगर पालिका अध्यक्ष के गलत रवैये के चलते नगर पालिका बेमेतरा के साथ कोई भी ठेकेदार कार्य नहीं करना चाह रहा है जिससे नगर विकास रुक हो गया है. - अवधेश चंदेल, पूर्व विधायक, बेमेतरा
बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन: बीजेपी के मटका फोड़ प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले ही नगर पालिका दफ्तर का गेट बाहर से बंद कर दिया. गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस के कर्मचारी मोर्चा संभाले मौजूद रहे. नाराज लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन भी नगर निगम को सौंपा.