ETV Bharat / state

भाजपा नेतृत्व में होगा फेरबदल, सदस्यता अभियान के साथ संगठनात्मक चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी - BJP ORGANIZATIONAL ELECTION

झारखंड में भाजपा अपने संगठन में फेरबदल करने वाली है. सदस्यता अभियान के साथ ही भाजपा संगठनात्मक चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है.

BJP organizational election
भाजपा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2024, 3:30 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी इन दिनों सांगठनिक मजबूती पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके तहत पार्टी ने एक बार फिर सदस्यता अभियान के साथ-साथ सांगठनिक चुनाव भी शुरू कर दिया है. हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान सितंबर माह में शुरू हो गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इसमें बाधा आई थी. चुनाव खत्म होने के साथ ही पार्टी इसे एक बार फिर सात दिसंबर से शुरू करने जा रही है, जो 28 दिसंबर तक समाप्त होगा.

सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं, जिसके तहत प्रदेश स्तर पर सदस्यता प्रभारी के अलावा जिला स्तर पर दो सह प्रभारी व प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो कहते हैं कि सदस्यता अभियान के जरिए राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. झारखंड के पुनर्निर्माण के लिए भाजपा मजबूती से काम करेगी, इसके लिए सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ संगठन के काम में जुटने वाले हैं.

जानकारी देते भाजपा प्रदेश प्रवक्ता (ईटीवी भारत)

फरवरी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव

मिस्ड कॉल और लिखित फॉर्म के जरिए सदस्यता अभियान चलाने की तैयारी में जुटी भाजपा ने संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. जनवरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद फरवरी में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संभावित है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो के अनुसार बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर तक संगठनात्मक चुनाव होंगे. जिला स्तर पर चुनाव होने से स्वाभाविक रूप से जिलों की जिम्मेदारी नए लोगों को मिलेगी, इसी तरह प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष का चुनाव होने से समिति को नया स्वरूप मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर कवायद तेज, जानिए कौन-कौन हैं रेस में शामिल

भाजपा की समीक्षा बैठकः चुनाव में हार की दो प्रमुख वजह आई सामने, झामुमो ने चुटकी लेते हुए कही ये बात

रांची में लगातार दूसरे दिन भाजपा की समीक्षा बैठक, विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा

रांची: विधानसभा चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी इन दिनों सांगठनिक मजबूती पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके तहत पार्टी ने एक बार फिर सदस्यता अभियान के साथ-साथ सांगठनिक चुनाव भी शुरू कर दिया है. हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान सितंबर माह में शुरू हो गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इसमें बाधा आई थी. चुनाव खत्म होने के साथ ही पार्टी इसे एक बार फिर सात दिसंबर से शुरू करने जा रही है, जो 28 दिसंबर तक समाप्त होगा.

सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं, जिसके तहत प्रदेश स्तर पर सदस्यता प्रभारी के अलावा जिला स्तर पर दो सह प्रभारी व प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो कहते हैं कि सदस्यता अभियान के जरिए राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. झारखंड के पुनर्निर्माण के लिए भाजपा मजबूती से काम करेगी, इसके लिए सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ संगठन के काम में जुटने वाले हैं.

जानकारी देते भाजपा प्रदेश प्रवक्ता (ईटीवी भारत)

फरवरी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव

मिस्ड कॉल और लिखित फॉर्म के जरिए सदस्यता अभियान चलाने की तैयारी में जुटी भाजपा ने संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. जनवरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद फरवरी में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संभावित है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो के अनुसार बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर तक संगठनात्मक चुनाव होंगे. जिला स्तर पर चुनाव होने से स्वाभाविक रूप से जिलों की जिम्मेदारी नए लोगों को मिलेगी, इसी तरह प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष का चुनाव होने से समिति को नया स्वरूप मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर कवायद तेज, जानिए कौन-कौन हैं रेस में शामिल

भाजपा की समीक्षा बैठकः चुनाव में हार की दो प्रमुख वजह आई सामने, झामुमो ने चुटकी लेते हुए कही ये बात

रांची में लगातार दूसरे दिन भाजपा की समीक्षा बैठक, विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.