श्रीगंगानगर. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के सांसद व पदाधिकारियों को क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, ताकि सीटवार मौजूदा जमीनी हकीकत को जाना जा सके. इसी कड़ी में रविवार को एक दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर पहुंचे सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के गुर सिखाए.
कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र : मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जरूरी है कि हम अभी से ही मैदान में डट जाए. क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क करे और उनकी समस्याओं के निदान की दिशा में काम करें. इसके अलावा केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं, ताकि वो लाभान्वित हो सके. वहीं, बैठक से पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर पीएम मोदी के खास कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना.
इसे भी पढ़ें - Threat To BJP MP : भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती को मिली धमकी, फोनकर महिला ने मांगे रुपए, कहा- दे दे पैसे वरना ठीक नहीं होगा
पीएम करते हैं अनछुए पहलुओं पर चर्चा : सांसद सुमेधानंद ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' का बेसब्री से इंतजार करता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अनछुए पहलुओं पर चर्चा करते हैं, जो सीधे जनता से जुड़ाव स्थापित करता है.
सांसद ने किया बड़ा दावा : उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए मुस्तैद रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम पूरे विश्व में शान से लिया जाता है और भारत का हर नागरिक जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत खुद को सुखी महसूस कर रहा है. साथ ही उन्होंने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया.