रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मिशन झारखंड को लेकर पार्टी ने 90 दोनों का विस्तृत कार्य योजना बनाई है. जिसके तहत 6 से 15 जुलाई तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अभिनंदन विजय संकल्प सभा के जरिए न केवल चुनावी सभा होगी. साथ ही संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया जाएगा.
इसके लिए पार्टी ने प्रत्येक प्रमंडल में दो-दो नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमंडलवार संयोजक बनाया है. पलामू में भानु प्रताप शाही, अशोक शर्मा, दक्षिणी छोटानागपुर में नवीन जायसवाल, समीर उरांव उत्तरी छोटानागपुर में बिरंची नारायण, अपर्णा सेन गुप्ता, संताल परगना में अनंत ओझा, लुईस मरांडी और कोल्हान प्रमंडल में गीता कोड़ा, दिनेश कुमार को संयोजक बनाया गया है.
इस अभिनंदन विजय संकल्प सभा के बाद भारतीय जनता पार्टी की विस्तृत प्रदेश कार्य समिति की बैठक 20 जुलाई को बुलाई गई है, जो रांची के मोरहाबादी मैदान में होने की संभावना है. इस कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के करीब 15 हजार पदाधिकारी मौजूद होंगे. इस बैठक को सफल बनाने के लिए डॉक्टर प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, सरोज सिंह, शशांक राज, पवन साहू, आरती सिंह, अमरदीप यादव, किशोर कुमार दास, शिव शंकर उरांव, मोहम्मद अनवर हयात को संयोजक बनाया गया है.
विधानसभा चुनाव को लेकर बनी कमेटी
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कई समितियां का गठन किया है. जिसमें आरोप पत्र को तैयार करने के लिए बनी समिति में सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, अमित मंडल, अरुण उरांव, गीता कोड़ा, केदार हाजरा, बिरंची नारायण, शशांक राज, सुनीता सिंह को शामिल किया गया है. वहीं घोषणा पत्र समिति में बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, अमर कुमार बाउरी, अन्नपूर्णा देवी, नवीन जायसवाल, अनंत ओझा, भानु प्रताप शाही, गीता कोड़ा, वीडी राम और संजय सेठ को शामिल किया गया है. मतदाता सूची पुनरीक्षण समिति में राकेश प्रसाद, नंदजी प्रसाद, चंद्र प्रकाश, कर्नल संजय सिंह, कर्नल बीके सिंह, बलराम दुबे, बबलू मंडल को शामिल किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी धर्मों, सभी वर्गों की रायशुमारी से अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 24, 2024
भारतीय जनता पार्टी सरना धर्मावलंबियों के आस्था केंद्र और धर्म स्थानों का पूरा सम्मान करती है।
भाजपा सरना धर्म स्थलों का संरक्षण एवं विकास करते आई है, और आगे भी हमारी पार्टी आदिवासी… pic.twitter.com/3f3WVuUj8K
वहीं भाषण की बिंदु की तैयारी के लिए योगेंद्र प्रताप सिंह, समीर उरांव, रवि नाथ किशोर को जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने महिला मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भी समिति और कार्यक्रम संयोजक के नाम की घोषणा की है. वहीं युवा मोर्चा द्वारा अगस्त महीने में होने वाले कार्यक्रम के लिए भी संयोजक के नाम की घोषणा की गई है.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल के नेतृत्व में झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, क्या एक पत्रकार होगा सीएम चेहरा? - Jharkhand assembly elections
इसे भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी की आंतरिक कलह पर राजनीति, बदलते हालात में क्या चुनावी नैया पार लगा पाएंगे मामा और सरमा! - Shivraj and Himanta