ETV Bharat / state

BJP के मटकाफोड़ प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने जल बोर्ड के ऑफिस पर किया पथराव, आतिशी ने रमेश बिधूड़ी पर लगाया तोड़फोड़ का आरोप - BJP Pot Breaking Protest - BJP POT BREAKING PROTEST

दिल्ली में जल संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इधर, बयानबाजी के बीच बीजेपी ने आज मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने जल बोर्ड दफ्तर पर पथराव कर दिया. जमकर हंगामा हुआ. जल मंत्री आतिशी ने भाजपा के पूर्व सासंद रमेश बिधूड़ी पर जल बोर्ड के कार्यालय में तोड़फोड़ का लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है.

जलबोर्ड के दफ्तर पर तोड़फोड़
जलबोर्ड के दफ्तर पर तोड़फोड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 6:18 PM IST

जलबोर्ड के दफ्तर पर तोड़फोड़ (ETV Bharat)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिल्ली के छतरपुर स्थित जल बोर्ड वॉटर फिलिंग प्वाइंट पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुई गुस्साई महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर पथराव कर दिया. जल बोर्ड के ऑफिस के तमाम शीशे को फोड़ दिया गया.

महिलाओं में इतना गुस्सा था कि पहले उन्होंने जमकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस घटनाक्रम के दौरान दक्षिण दिल्ली बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से पानी की किल्लत को लेकर बात करने की कोशिश की हालांकि ऑफिस में दिल्ली जल बोर्ड के सीनियर अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं थे.

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी पर जल बोर्ड के कार्यालय में तोड़फोड़ का लगाया आरोप, पुलिस को दी शिकायत

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि साउथ दिल्ली से भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने छतरपुर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की. इसकी सीसीटीवी फुटेज भी है, जिसे दिल्ली पुलिस को दी गई है. साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से पुलिस को शिकायत भी दी गई है. आतिशी ने कहा कि अब देखना ये होगा कि दिल्ली पुलिस भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करती है कि नहीं. जल मंत्री ने कहा कि वीडियो में साफ-साफ रमेश बिधूड़ी दिखाई दे रहे हैं. मामले में दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से महरौली थाने के एसएचओ और साउथ दिल्ली के डीसीपी को शिकायत दी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी ली है. दिल्ली पुलिस भाजपा की केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के अधीन आती है. अब ये देखना है कि क्या दिल्ली पुलिस रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करती है कि नहीं.

आप लगा रही है हरियाणा पर आरोपः बिधूड़ी
पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के द्वारा तमाशा बना दिया गया है. वह लगातार दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं. कभी बाढ़ आती है तो कहते हैं हरियाणा ने दिल्ली में अधिक पानी छोड़ दिया. अगर कभी सूखा पड़ेगा तो हरियाणा पानी नहीं छोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि फिर आप किस लिए सरकार में बैठे हो? आपने जल संकट से पहले कोई रोड मैप बनाया? गर्मी में होने वाली परेशानियों को लेकर कोई तैयारी नहीं की?

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नाकाम सरकार है. इस नाकाम सरकार का खामियाजा दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आज जब लोग दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर पहुंचे तो तमाम अधिकारी मौके से भाग गए. उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर हुए पथराव पर बात करते हुए कहा कि जनता का आक्रोश है. आक्रोश में तो और भी कुछ टूट सकता है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहूंगा कि उन्होंने आगे बढ़कर पब्लिक को रोका यह सरकार की संपत्ति है. यह हमारी संपत्ति है इनका नुकसान नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अब पाइप लाइन काटने की साजिश, आतिशी बोलीं- इसी वजह से एक चौथाई कम हो गया पानी, पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मौसम को लेकर Good News; 18 जून के बाद बदलेगा मौसम, जानिए- कितना कम होगा टेम्प्रेचर, कब होगी बारिश ?

जलबोर्ड के दफ्तर पर तोड़फोड़ (ETV Bharat)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिल्ली के छतरपुर स्थित जल बोर्ड वॉटर फिलिंग प्वाइंट पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुई गुस्साई महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर पथराव कर दिया. जल बोर्ड के ऑफिस के तमाम शीशे को फोड़ दिया गया.

महिलाओं में इतना गुस्सा था कि पहले उन्होंने जमकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस घटनाक्रम के दौरान दक्षिण दिल्ली बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से पानी की किल्लत को लेकर बात करने की कोशिश की हालांकि ऑफिस में दिल्ली जल बोर्ड के सीनियर अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं थे.

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी पर जल बोर्ड के कार्यालय में तोड़फोड़ का लगाया आरोप, पुलिस को दी शिकायत

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि साउथ दिल्ली से भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने छतरपुर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की. इसकी सीसीटीवी फुटेज भी है, जिसे दिल्ली पुलिस को दी गई है. साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से पुलिस को शिकायत भी दी गई है. आतिशी ने कहा कि अब देखना ये होगा कि दिल्ली पुलिस भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करती है कि नहीं. जल मंत्री ने कहा कि वीडियो में साफ-साफ रमेश बिधूड़ी दिखाई दे रहे हैं. मामले में दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से महरौली थाने के एसएचओ और साउथ दिल्ली के डीसीपी को शिकायत दी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी ली है. दिल्ली पुलिस भाजपा की केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के अधीन आती है. अब ये देखना है कि क्या दिल्ली पुलिस रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करती है कि नहीं.

आप लगा रही है हरियाणा पर आरोपः बिधूड़ी
पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के द्वारा तमाशा बना दिया गया है. वह लगातार दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं. कभी बाढ़ आती है तो कहते हैं हरियाणा ने दिल्ली में अधिक पानी छोड़ दिया. अगर कभी सूखा पड़ेगा तो हरियाणा पानी नहीं छोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि फिर आप किस लिए सरकार में बैठे हो? आपने जल संकट से पहले कोई रोड मैप बनाया? गर्मी में होने वाली परेशानियों को लेकर कोई तैयारी नहीं की?

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नाकाम सरकार है. इस नाकाम सरकार का खामियाजा दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आज जब लोग दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर पहुंचे तो तमाम अधिकारी मौके से भाग गए. उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर हुए पथराव पर बात करते हुए कहा कि जनता का आक्रोश है. आक्रोश में तो और भी कुछ टूट सकता है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहूंगा कि उन्होंने आगे बढ़कर पब्लिक को रोका यह सरकार की संपत्ति है. यह हमारी संपत्ति है इनका नुकसान नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अब पाइप लाइन काटने की साजिश, आतिशी बोलीं- इसी वजह से एक चौथाई कम हो गया पानी, पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मौसम को लेकर Good News; 18 जून के बाद बदलेगा मौसम, जानिए- कितना कम होगा टेम्प्रेचर, कब होगी बारिश ?

Last Updated : Jun 16, 2024, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.