ETV Bharat / state

बीजेपी ने कराया महिला सम्मान सम्मेलन, मोदी सरकार की उपलब्धियों से कराया गया रूबरू - women honor conference south delhi

women's honor conference: दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीजेपी महिला सम्मान सम्मेलन का आयोजन छतरपुर में किया. इस दौरान मोदी सरकार के 10 सालों की उपलब्धियों को बताया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.

बीजेपी ने कराया महिला सम्मान सम्मेलन
बीजेपी ने कराया महिला सम्मान सम्मेलन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 8:13 PM IST

बीजेपी ने कराया महिला सम्मान सम्मेलन

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने महिला सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान इस पूरे लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. आयोजन दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया. कार्यक्रम छतरपुर स्थित एक बड़े फार्म हाउस में रखा गया था.

इसमें भारी संख्या में महिलाओं के अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी के अलावा अन्य कई महिला सांसद और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के सभी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बिधूड़ी ने बताया कि कार्यक्रम को रखने का मकसद यह है कि मोदी सरकार के दस सालों की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाई जाए. अब तक की सारी बड़ी उपलब्धियों को यहां बड़े स्क्रीन पर एक के बाद एक दिखाया गया. ताकि महिलाएं योजनाओं से अवगत हो सके और उसका लाभ उठा सकें.

साथ ही इस आयोजन में मोदी सरकार ने खासकर महिलाओं के लिए 33% आरक्षण, तीन तलाक, मातृ वंदना, स्टार्टअप इंडिया के तहत रोजगार जैसी योजनाओं की जानकारी और उन योजनाओं से लाभान्वित होने वाली महिलाओं से मिलवाया गया. हमारे देश में अब हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही हैं. महिलाओं के सहयोग से हमारा देश अब विकसित राष्ट्र बनेगा.

ये भी पढ़ें : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2024 तक बढ़ा, पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में लगी मुहर

सांसद ने कहा कि बीजेपी इस तरह का कार्यक्रम अलग अलग वर्गों के लिए हर छह महीने मे करती रहती है. लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह के बड़े आयोजन से निश्चित रूप से पार्टी को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जितना सम्मान महिलाओं को दिया है उतना सम्मान आज तक किसी सरकार ने नहीं दिया था.

ये भी पढ़ें : सपने भी विराट होंगे-संकल्प भी विराट होंगे, हमें भारत को विकसित बनाना है : प्रधानमंत्री मोदी

बीजेपी ने कराया महिला सम्मान सम्मेलन

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने महिला सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान इस पूरे लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. आयोजन दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया. कार्यक्रम छतरपुर स्थित एक बड़े फार्म हाउस में रखा गया था.

इसमें भारी संख्या में महिलाओं के अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी के अलावा अन्य कई महिला सांसद और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के सभी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बिधूड़ी ने बताया कि कार्यक्रम को रखने का मकसद यह है कि मोदी सरकार के दस सालों की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाई जाए. अब तक की सारी बड़ी उपलब्धियों को यहां बड़े स्क्रीन पर एक के बाद एक दिखाया गया. ताकि महिलाएं योजनाओं से अवगत हो सके और उसका लाभ उठा सकें.

साथ ही इस आयोजन में मोदी सरकार ने खासकर महिलाओं के लिए 33% आरक्षण, तीन तलाक, मातृ वंदना, स्टार्टअप इंडिया के तहत रोजगार जैसी योजनाओं की जानकारी और उन योजनाओं से लाभान्वित होने वाली महिलाओं से मिलवाया गया. हमारे देश में अब हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही हैं. महिलाओं के सहयोग से हमारा देश अब विकसित राष्ट्र बनेगा.

ये भी पढ़ें : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2024 तक बढ़ा, पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में लगी मुहर

सांसद ने कहा कि बीजेपी इस तरह का कार्यक्रम अलग अलग वर्गों के लिए हर छह महीने मे करती रहती है. लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह के बड़े आयोजन से निश्चित रूप से पार्टी को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जितना सम्मान महिलाओं को दिया है उतना सम्मान आज तक किसी सरकार ने नहीं दिया था.

ये भी पढ़ें : सपने भी विराट होंगे-संकल्प भी विराट होंगे, हमें भारत को विकसित बनाना है : प्रधानमंत्री मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.