रांची: किसी भी चुनाव में महिला मतदाता का वोट निर्णायक होता है. पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता मतदान में ज्यादा हिस्सा लेती नजर आ रही हैं. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के बीच खास अभियान चलाने में जुटी है. इसके तहत शनिवार को हरमू पटेल मैदान में शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इस अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी लाजवंती झा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किये गये कार्यों से संबंधित ऑडियो वीडियो डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित कर जानकारी प्रदान की गयी.
'11 करोड़ बहनों तक पहुंचने का लक्ष्य': पटेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में शक्ति वंदन स्वयं सहायता समूह और एनजीओ संपर्क अभियान से जुड़ी महिलाएं शामिल हुईं. कार्यक्रम की राष्ट्रीय प्रभारी लाजवंती झा ने कहा कि देश में एक करोड़ स्वयं सहायता समूह हैं, जिनमें 11 करोड़ महिलाएं उनसे जुड़ी हैं. 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता की कमान संभाली तो उनका पहला लक्ष्य यह सुनिश्चित करना था कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों और वंचितों तक पहुंचे. वह अब दिख रहा है. महिलाओं से जुड़ी ऐसी कई योजनाएं हैं जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी प्रभावी कदम रही हैं. महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण हो या उज्ज्वला योजना जैसी अन्य सुविधाएं, महिलाओं को जब भी मौका मिला है वे अपना हुनर दिखा रही हैं.
'मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य': लाजवंती झा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जिन लोगों को योजना का लाभ मिल गया है उनके लिए यह अच्छी बात है और जिन्हें अब तक नहीं मिला है हम उन महिलाओं तक मोदी सरकार की योजना का लाभ पहुंचाएं और उन्हें सशक्त बनाएं. इस मौके पर बीजेपी विधायक नवीन जयसवाल और पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सह बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर भी मौजूद रहीं.
यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड बीजेपी की नई टीम की घोषणा, प्रदेश पदाधिकारियों में 44 नेता शामिल