हजारीबागः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में बरकट्ठा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मामले में विफल है. चाहे विधि व्यवस्था हो या फिर कुछ और. आम जनता की कोई सुनाने वाला नहीं है. युवा ठगे जा रहे हैं, कोई भी नियुक्ति हो रही है सभी में भ्रष्टाचार हो रहा है. जल, जंगल, जमीन की बात करने वाली सरकार, खूद लूटने का काम कर रही है. चार वर्ष हो गए लेकिन बालू का टेंडर सरकार नहीं कर सकी, बालू माफिया हावी हैं. इस बार जनता ने ठान लिया है. भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
बताते चलें कि चुनाव जीतने और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अन्नपूर्णा देवी का यह पहला कार्यक्रम था. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्त्ताओं को गमछा देकर उन्होंने सम्मानित किया. कार्यक्रम में बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव, पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिप सदस्य कुमकुम देवी के अलवे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः