ETV Bharat / state

हजारीबाग में बीजेपी ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार, केंद्रीय मंत्री ने कहा- राज्य में चौपट है सारी व्यवस्था - felicitation cum resolution meeting - FELICITATION CUM RESOLUTION MEETING

BJP meeting in hazaribag. हजारीबाग के बरकट्ठा में बीजेपी ने अभिनंदन सह संकल्प सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.

BJP organized felicitation cum resolution meeting in Barkattha of Hazaribag
सभा को संबोधित करती केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 7:57 AM IST

हजारीबागः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में बरकट्ठा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

हजारीबाग के बरकट्ठा में बीजेपी का अभिनंदन सह संकल्प सभा (ईटीवी भारत)
कार्यक्रम में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि जिस प्रकार पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कार्यकर्त्ताओं ने मेहनत कर भाजपा ओर एनडीए को 9 सीटों पर चुनाव जितवाने का काम किया है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव परिणाम के अनुसार 81 विधानसभा सीट में से 52 सीटों पर बढ़त बनाई है. विश्वास है कि उसी प्रकार आने वाले समय में विधानसभा की 81 सीटों पर पूर्ण बहुमत की सरकर बनेगी ओर इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मामले में विफल है. चाहे विधि व्यवस्था हो या फिर कुछ और. आम जनता की कोई सुनाने वाला नहीं है. युवा ठगे जा रहे हैं, कोई भी नियुक्ति हो रही है सभी में भ्रष्टाचार हो रहा है. जल, जंगल, जमीन की बात करने वाली सरकार, खूद लूटने का काम कर रही है. चार वर्ष हो गए लेकिन बालू का टेंडर सरकार नहीं कर सकी, बालू माफिया हावी हैं. इस बार जनता ने ठान लिया है. भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

बताते चलें कि चुनाव जीतने और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अन्नपूर्णा देवी का यह पहला कार्यक्रम था. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्त्ताओं को गमछा देकर उन्होंने सम्मानित किया. कार्यक्रम में बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव, पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिप सदस्य कुमकुम देवी के अलवे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

खूंटी के तोरपा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा-झारखंड में बनानी है डबल इंजन की सरकार - Assam CM Jharkhand Visit

बाबूलाल ने चम्पाई को बताया बेचारा, कहा- पैसे और परिवार के लिए राजनीति करते हैं हेमंत - Babulal Comment on Champai

निरसा में भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा: राज्य सरकार और वामपंथियों पर जमकर बरसे सांसद ढुल्लू महतो - MP Dhullu Mahato

हजारीबागः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में बरकट्ठा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

हजारीबाग के बरकट्ठा में बीजेपी का अभिनंदन सह संकल्प सभा (ईटीवी भारत)
कार्यक्रम में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि जिस प्रकार पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कार्यकर्त्ताओं ने मेहनत कर भाजपा ओर एनडीए को 9 सीटों पर चुनाव जितवाने का काम किया है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव परिणाम के अनुसार 81 विधानसभा सीट में से 52 सीटों पर बढ़त बनाई है. विश्वास है कि उसी प्रकार आने वाले समय में विधानसभा की 81 सीटों पर पूर्ण बहुमत की सरकर बनेगी ओर इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मामले में विफल है. चाहे विधि व्यवस्था हो या फिर कुछ और. आम जनता की कोई सुनाने वाला नहीं है. युवा ठगे जा रहे हैं, कोई भी नियुक्ति हो रही है सभी में भ्रष्टाचार हो रहा है. जल, जंगल, जमीन की बात करने वाली सरकार, खूद लूटने का काम कर रही है. चार वर्ष हो गए लेकिन बालू का टेंडर सरकार नहीं कर सकी, बालू माफिया हावी हैं. इस बार जनता ने ठान लिया है. भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

बताते चलें कि चुनाव जीतने और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अन्नपूर्णा देवी का यह पहला कार्यक्रम था. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्त्ताओं को गमछा देकर उन्होंने सम्मानित किया. कार्यक्रम में बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव, पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिप सदस्य कुमकुम देवी के अलवे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

खूंटी के तोरपा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा-झारखंड में बनानी है डबल इंजन की सरकार - Assam CM Jharkhand Visit

बाबूलाल ने चम्पाई को बताया बेचारा, कहा- पैसे और परिवार के लिए राजनीति करते हैं हेमंत - Babulal Comment on Champai

निरसा में भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा: राज्य सरकार और वामपंथियों पर जमकर बरसे सांसद ढुल्लू महतो - MP Dhullu Mahato

Last Updated : Jul 17, 2024, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.