ETV Bharat / state

2047 के विजन को लेकर बढ़ रही आगे बीजेपी: विनोद तावड़े - Vinod Tawde in Raipur - VINOD TAWDE IN RAIPUR

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े गुरुवार को रायपुर पहुंचे. तावड़े ने कहा कि भाजपा के विजन 2047 के रोडमैप पर चर्चा की. तावड़े ने सभी 11 सीटों पर जीत का भी दावा किया.

Vinod Tawde in Raipur
रायपुर पहुंचे विनोद तावड़े (ETV Bharat chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 2, 2024, 11:10 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (ETV Bharat chhattisgarh)

रायपुर: रायपुर में गुरुवार को भाजपा की ओर से बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम रायपुर के समता कॉलोनी के एक निजी कॉलेज में रखा गया. आयोजन में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हुए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव और पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी मौजूद रहे. रायपुर में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन का विषय "विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत" था. इस विषय में विनोद तावड़े ने विस्तार से अपनी बात रखी. साथ ही भाजपा के विजन 2047 के रोड मैप को बुद्धिजीवियों के सामने पेश किया.

भाजपा 2047 की बात कर रही: इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भाजपा के मिशन 2047 को लेकर कहा कि, "पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस सरकार में देश आगे बढ़ा है.आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. भारत ने हमेशा देने का काम किया है. लेने का काम नहीं किया है. यही वजह है कि आज हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं. आज हमारा नाम विकसित देशों में लिया जा रहा है. लोग चुनाव की बात करते हैं. जीत-हार की बात करते हैं. तैयारी की बात करते हैं, लेकिन भाजपा 2047 की बात कर रही है कि साल 1947 में भारत आजाद हुआ था और 100 साल बाद का भारत कैसा होगा? उस विजन को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है. आज देश विकास की ओर अग्रसर है. "

हम छत्तीसगढ़ में 11 में से 11 सीटें जीत रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी जीतेगी, ऐसा विश्वास है.- विनोद तावड़े, राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा

लोगों से मांगे गए सुझाव: बुद्धिजीवी सम्मेलन में विनोद तावड़े ने विजन 2047 और देश के विकास के लिए कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों से सुझाव भी मांगे कि किस तरह से इस विजन को और आगे ले जाया जा सके. इसे लेकर बुद्धिजीवियों ने अपने विचार भी रखें. इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव भी दिया.

प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को ललकार,कहा देश की संपत्ति खरबपतियों को बांटी, भ्रष्टाचार की स्कीम पीएम ही लेकर आएं - Priyanka Gandhi Target PM Modi
राधिका खेड़ा का भूपेश बघेल पर निशाना, प्रियंका गांधी का किया स्वागत, कहा- लड़की हूं, "लड़ रही हूं - Radhika Khera
सभी दांव पड़ रहे उल्टे, जल्द सत्ता से बाहर होने वाली है बीजेपी: भूपेश बघेल - Korba Lok Sabha Seat

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (ETV Bharat chhattisgarh)

रायपुर: रायपुर में गुरुवार को भाजपा की ओर से बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम रायपुर के समता कॉलोनी के एक निजी कॉलेज में रखा गया. आयोजन में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हुए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव और पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी मौजूद रहे. रायपुर में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन का विषय "विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत" था. इस विषय में विनोद तावड़े ने विस्तार से अपनी बात रखी. साथ ही भाजपा के विजन 2047 के रोड मैप को बुद्धिजीवियों के सामने पेश किया.

भाजपा 2047 की बात कर रही: इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भाजपा के मिशन 2047 को लेकर कहा कि, "पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस सरकार में देश आगे बढ़ा है.आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. भारत ने हमेशा देने का काम किया है. लेने का काम नहीं किया है. यही वजह है कि आज हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं. आज हमारा नाम विकसित देशों में लिया जा रहा है. लोग चुनाव की बात करते हैं. जीत-हार की बात करते हैं. तैयारी की बात करते हैं, लेकिन भाजपा 2047 की बात कर रही है कि साल 1947 में भारत आजाद हुआ था और 100 साल बाद का भारत कैसा होगा? उस विजन को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है. आज देश विकास की ओर अग्रसर है. "

हम छत्तीसगढ़ में 11 में से 11 सीटें जीत रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी जीतेगी, ऐसा विश्वास है.- विनोद तावड़े, राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा

लोगों से मांगे गए सुझाव: बुद्धिजीवी सम्मेलन में विनोद तावड़े ने विजन 2047 और देश के विकास के लिए कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों से सुझाव भी मांगे कि किस तरह से इस विजन को और आगे ले जाया जा सके. इसे लेकर बुद्धिजीवियों ने अपने विचार भी रखें. इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव भी दिया.

प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को ललकार,कहा देश की संपत्ति खरबपतियों को बांटी, भ्रष्टाचार की स्कीम पीएम ही लेकर आएं - Priyanka Gandhi Target PM Modi
राधिका खेड़ा का भूपेश बघेल पर निशाना, प्रियंका गांधी का किया स्वागत, कहा- लड़की हूं, "लड़ रही हूं - Radhika Khera
सभी दांव पड़ रहे उल्टे, जल्द सत्ता से बाहर होने वाली है बीजेपी: भूपेश बघेल - Korba Lok Sabha Seat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.