उन्नाव : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. अपने तीखे बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने सोनिया गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने पर तंज कसा है. साक्षी महाराज ने कहा कि सोनिया गांधी ने मोदी के डर से परंपरागत सीट छोड़ दी है. मोदी के डर से ही वह राज्यसभा में चली गईं. साक्षी महाराज ने कहा कि जैसे अमेठी से राहुल गांधी भाग गए थे, उसी तरह सोनिया गांधी ने भी किनारा कर लिया है.
साक्षी महाराज ने मंगलवार सुबह गदन खेड़ा बाईपास स्थित संसदीय कार्यालय साक्षी धाम पर जनता दर्शन कर लोगों की समस्याएं सुनीं. इसके बाद साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव में रायबरेली से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने पर तंज कसा. साक्षी महाराज ने लोकसभा चुनाव 2024 में रायबरेली से सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने के फैसले पर मोदी का डर बताया है.
साक्षी महाराज ने कहा कि अच्छी बात है, समझदारी का परिचय दिया है. उन्हें (सोनिया गांधी) पता था कि वह हार जाएंगी, हिम्मत नहीं जुटा पाईं, मोदी का इतना बड़ा डर है कि राज्यसभा में चली गईं. इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाईं कि अपनी परंपरा वाली सीट रायबरेली से भी चुनाव लड़ सकें. साक्षी महाराज ने कहा कि जैसे चुनाव के मैदान अमेठी से राहुल गांधी भाग गए थे, सोनिया भी चुनाव से पहले ही भाग गईं हैं.
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने पर कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पेपर कैंसिल करके बड़ा काम किया है. उत्तर प्रदेश सरकार को सभी को धन्यवाद देना चाहिए, यही पारदर्शिता है. अगर कहीं कोई गलती हुई है. उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी जिसने भी गलती की है, दोबारा उसकी परीक्षा हो रही है यह हमारी सरकार की शुचिता है. हम योगी जी का हृदय से शुक्रिया अदा करते हैं. युवाओं और अभ्यर्थियों ने भी योगी सरकार के इस कदम की सराहना की है.