आगरा: ताजनगरी की गौरव और अर्जुन अवार्डी क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन के कागजों में हेराफेरी का मामला गरमा गया है. क्रिकेटर पूनम यादव और उनके पिता कई दिनों से अधिकारियों के पर चक्कर लगा रहे हैं. इस बीच जब ईटीवी भारत ने इस प्रकरण को प्रमुखता से उठाया तो मामला सुर्खियों में आया. अब भाजपा सांसद राजकुमार चाहर रविवार शाम पूनम यादव के आवास पहुंचे. उन्होंने जमीन के दस्तावेज देखे. इसके बाद सांसद ने डीएम आगरा से बात की. सासंद राजकुमार चाहर ने कहा कि पूनम की जमीन पर कोई भूमाफिया अवैध कब्जा नहीं कर सकेगा.
बता दें कि आगरा की बेटी अर्जुन अवार्डी इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव वर्तमान में रेलवे क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. सैनिक पुरम, मधु नगर निवासी पूनम यादव ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थित कुंडोल पर दो साल पहले बुंदू कटरा, सदर निवासी कपिल यादव से 850 वर्ग मीटर प्लॉट खरीदा था. जिसकी रजिस्ट्री के बाद लेखपाल ने दाखिल खारिज भी कर दिया था. आरोप है कि इसी साल होली पर कुछ लोगों ने प्लॉट पर लगे गेट का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया. जिसकी जानकारी होने पर पिता रघुवीर सिंह ने पुलिस से शिकायत की. तब पुलिस ने ताला तोड़कर पिता को फिर कब्जा दिलाया था.
आगरा कमिश्नर से की शिकायत की थी
पिता रघुवीर सिंह का आरोप है कि भूमाफिया ने लेखपाल से मिलकर जमीन के कागजों में हेराफेरी कर दी है. पहले जिस जमीन पर अवैध कब्जा किया था, अब उस जमीन को कागजों से ही गायब करा दिया गया है. जब इसकी जानकारी हुई तो आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी से फरवरी 2024 में शिकायत की. जिस पर कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने अधीनस्थों को जांच करके 10 दिन में आख्या मांगी थी. मगर, अधीनस्थ शिकायत दबाए बैठे रहे. इसके बाद मैं एसडीएम सदर से मिला तो उन्होंने लेखपाल को जांच के आदेश दिए.
30 मई की सुनवाई का 31 मई को लगाया नोटिस
रघुवीर सिंह का आरोप है कि कागजों में गड़बड़ी करने वालों ने अधिकारियों से बेटी पूनम यादव और मेरे खिलाफ जमीन कब्जाने की शिकायत की है. इस बारे में 31 मई को उनके प्लॉट पर अधिकारियों ने नोटिस चस्पा किया. जिस पर लिखा है कि 30 मई को अपने कागजात लेकर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत हों. जिससे शिकायत का निस्तारण किया जा सके. मगर, सुनवाई की तिथि के एक दिन बाद नोटिस दिया गया है. ऐसे में कैसे सुनवाई में शामिल होते. दो साल से जमीन पर हमारा कब्जा है. इस जमीन की कीमत वर्तमान में करीब तीन करोड रुपये हो गई है. इसलिए, भूमाफिया की उस पर नजर है. इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की है.
बेटी की जमीन कोई नहीं ले सकेगा
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि मुझे पता चला कि आगरा की बेटी क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन पर भूमाफिया की नजर है. जब इसके बारे में जानकारी हुई तो मैं उनके आवास पर आया. जहां पर क्रिकेटर बेटी पूनम यादव की जमीन है. वह मेरे लोकसभा क्षेत्र में आता है. मैंने पूनम यादव और उनके सेना से रिटायर पिता रघुवीर सिंह यादव से मिलकर इस बारे में बात की है. उनसे पूरा मामला समझा है. इस बारे में आगरा डीएम से बात की है. डीएम आगरा ने सही और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
सांसद ने डीएम से बात की, दिया आश्वासन
क्रिकेटर पूनम यादव ने बताया कि मुझे मेरी जमीन चाहिए. नहीं तो जितने रुपये की जमीन है, आज जो जमीन की कीमत है, वह मुझे दे दें. मुझे किसी विवाद में नहीं पड़ना है. मुझे तो अपनी जमीन या रकम चाहिए. क्रिकेटर पूनम यादव के पिता रघवीर सिंह यादव ने बताया कि सांसद राजकुमार चाहर आए थे. उन्होंने बेटी की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. अधिकारियों से भी बात की है. उन्होंने कहा कि उनकी जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे. इसके साथ सीएम योगी से भी मिलकर अधिकारियों और भूमाफिया के गठजोड़ की शिकायत करूंगा.
यह भी पढ़ें :अर्जुन अवार्डी क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन के कागजातों में हेराफेरी, भूमाफिया ने रची साजिश - Poonam Yadav Land Fraud