ETV Bharat / state

'जनता का विश्वास तो पहले ही खो चुके हैं, ये तो दिखावा है', तेजस्वी की यात्रा पर रामकृपाल का तंज - जन विश्वास यात्रा

Ram Kripal Yadav: बीजेपी से पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये लोग जनता का विश्वास पहले ही खो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 2:18 PM IST

जन विश्वास यात्रा पर रामकृपाल यादव का तंज

पटना: एक तरफ जहां तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा के तहत लोगों से जुड़कर उनका विश्वास जीतने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इसे दिखावा बताया है. बीजपी से पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग जनता का विश्वास कब का खो चुके हैं. 'जन विश्वास यात्रा' तो बस दिखावा है.

तेजस्वी के झांसे में नहीं आएगी जनता- रामकृपाल: ईटीवी भारत से मुखातीब होते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि पूरा बिहार उनके शासन काल के बारे में जानता है. राजद वालों के द्वारा घपले-घोटाले, जमीन के बदले नौकरी, MY समीकरण जैसी कई तरह की चीजों के बारे में अब लोग जान चुके हैं. इसलिए जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है.

मोदी सरकार के कार्यों की सराहना की: वहीं आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में मोदी सरकार के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. महिलाओं के लिए नारी शक्ति, जनधन बैंक, इधर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया है. कई तरह की योजनाओं के जरिए, हर तरफ विकास के कार्य हो रहे हैं. इस बार लोकसभा में एनडीए सभी 40 सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है. बिहार में नीतीश कुमार के साथ मिलकर डबल इंजन की सरकार में दोगुनी रफ्तार से विकास होगी.

"तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा दिखावा है. ये लोग जनता का विश्वास खो चुके हैं, चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी. मोदी सरकार के विकास के कार्यों की हर तरफ सराहना हो रही है. न केवल देश में बल्कि विदेशों में इनका डंका बज रही है."- रामकृपाल यादव, सांसद बीजेपी

डोर-टू-डोर कैंपेन में जुटे रामकृपाल: दरअसल रामकृपाल यादव, लोक सभा चुनाव को लेकर लगातार पाटलिपुत्र लोकसभा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन चला रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के मसौढी में जनता के बीच जाकर उन्होंने मोदी सरकार और खुद के कार्यकाल के किए हुए विकास कार्यों को गिनाकर एक बार फिर से अपनी जोर आजमाइश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, लोगों को याद है गुंडाराज और भ्रष्टाचार', तेजस्वी यादव पर PK का प्रहार

जन विश्वास यात्रा पर रामकृपाल यादव का तंज

पटना: एक तरफ जहां तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा के तहत लोगों से जुड़कर उनका विश्वास जीतने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इसे दिखावा बताया है. बीजपी से पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग जनता का विश्वास कब का खो चुके हैं. 'जन विश्वास यात्रा' तो बस दिखावा है.

तेजस्वी के झांसे में नहीं आएगी जनता- रामकृपाल: ईटीवी भारत से मुखातीब होते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि पूरा बिहार उनके शासन काल के बारे में जानता है. राजद वालों के द्वारा घपले-घोटाले, जमीन के बदले नौकरी, MY समीकरण जैसी कई तरह की चीजों के बारे में अब लोग जान चुके हैं. इसलिए जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है.

मोदी सरकार के कार्यों की सराहना की: वहीं आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में मोदी सरकार के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. महिलाओं के लिए नारी शक्ति, जनधन बैंक, इधर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया है. कई तरह की योजनाओं के जरिए, हर तरफ विकास के कार्य हो रहे हैं. इस बार लोकसभा में एनडीए सभी 40 सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है. बिहार में नीतीश कुमार के साथ मिलकर डबल इंजन की सरकार में दोगुनी रफ्तार से विकास होगी.

"तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा दिखावा है. ये लोग जनता का विश्वास खो चुके हैं, चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी. मोदी सरकार के विकास के कार्यों की हर तरफ सराहना हो रही है. न केवल देश में बल्कि विदेशों में इनका डंका बज रही है."- रामकृपाल यादव, सांसद बीजेपी

डोर-टू-डोर कैंपेन में जुटे रामकृपाल: दरअसल रामकृपाल यादव, लोक सभा चुनाव को लेकर लगातार पाटलिपुत्र लोकसभा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन चला रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के मसौढी में जनता के बीच जाकर उन्होंने मोदी सरकार और खुद के कार्यकाल के किए हुए विकास कार्यों को गिनाकर एक बार फिर से अपनी जोर आजमाइश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, लोगों को याद है गुंडाराज और भ्रष्टाचार', तेजस्वी यादव पर PK का प्रहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.