नई दिल्ली: शराब घोटाला केस में जांच का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के आठवें समन को भी इग्नोर कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी ईडी दफ्तर में पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. ये आठवीं बार है जब अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के समन पर एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए है. ईडी ने 4 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद ही अपने लिए गड्ढा खोद रहे हैं, और मुझे तरस आ रहा है उनके कानूनी सलाहकार पर जो उन्हें इस तरह की सलाह देते रहते हैं.
मनोज तिवारी कह रहे हैं कि 'अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर बैठकर जांच एजेंसी के सवालों से थर-थर कांप रहे हैं, वो कहते हैं कि ईडी का समन गैर कानूनी है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे ये तो वो बात हुई चोरी भी की है और सीना जोरी भी कर रहे हैं. ऐसा पहले कभी हुआ है सामने पुलिस खड़ी हो और चोर घर के अंदर छुपा हुआ हो'. मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि अगर सीएम केजरीवाल ने कुछ नहीं किया है तो ईडी के समन से इतना डर क्यों रहे हैं. आपको ईडी के समान का जवाब देना चाहिए. ट्रायल कोर्ट ने भी कह दिया है कि उनका ईडी के समान का लीगली जवाब देना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली बजट 2024 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,586 करोड़ रुपये के बजट का प्रवाधान
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के राम राज्य के बजट को लेकर भी सवाल किया. उन्होंने कहा है कि आज से पहले 9 बजट पेश किये जा चुके हैं आज ही इस बजट को राम राज्य का नाम क्यों दे रहे हैं, पहले ये राम राज्य का बजट क्यों नहीं लेकर आए. आज ही क्यों उन्हें रामराज्य के बजट की याद आ रही है इनका ये आखिरी बजट है. इससे पहले भी बजट ला सकते थे. मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि सबको पता है कि राम का नाम लोगों को कब याद होता है अब इनकी विदाई तय है इसलिए ये अब राम का नाम जपने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का शिक्षा पर और जोर, बजट में 16,196 करोड़ रुपये का किया प्रावधान