ETV Bharat / state

वीडियो पर बीजेपी सांसद की सफाई, लता वानखेड़े बोलीं- हार नहीं पचा पा रही कांग्रेस - Lata Wankhede On Congress

सागर सांसद लता वानखेड़े का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता चंद्रभूषण बुंदेला ने चुनाव निरस्त करने की मांग की है. वहीं सांसद लता वानखेड़े ने वीडियो पर सफाई देते हुए इसे कांग्रेस का षड़यंत्र बताया है.

LATA WANKHEDE ON CONGRESS
वीडियो पर बीजेपी सांसद की सफाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 4:27 PM IST

सागर: लोकसभा सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा कर रखी है, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी वीडियो में जहां लता वानखेड़े से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कह रहे हैं कि उन्होंने चुनाव के दौरान 13 बूथ पर कांग्रेस के एजेंट नहीं बैठने दिए और 15-15 वोट डाले. वीडियो के वायरल होते ही सांसद लता वानखेड़े पर फर्जी तरीके से चुनाव जीतने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने चुनाव निरस्त करने की मांग की है.'

वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद ने सफाई दी (ETV Bharat)

वहीं सांसद लता वानखेड़े ने वीडियो के वायरल होने के 2 दिन बाद सफाई पेश की है और इसे कांग्रेस का षड़यंत्र बताया है. उन्होंने ये तो स्वीकार किया है कि कार्यक्रम की जानकारी न होने के कारण भाजपा कार्यकर्ता नाराजगी जाहिर कर रहे थे, लेकिन चुनाव को लेकर कहा है कि वहां लोकसभा की नहीं, बल्कि स्थानीय निकाय चुनाव की चर्चा हो रही थी.'

कार्यक्रम की जानकारी ना मिलने पर नाराजगी

वायरल वीडियो को लेकर सांसद लता वानखेडे़ का कहना है कि 'उस दिन हम लोग लटेरी गए थे. जहां कुशवाहा समाज का एक बड़ा कार्यक्रम था. कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने कार्यक्रम रखा था. एक बड़ा कार्यक्रम था, करीब तीन-चार हजार लोग उसमें शामिल थे. जहां तक सूचना ना मिलने की बात है, तो मेरे दौरे, कार्यक्रम को लेकर बाकायदा यहां से कार्यक्रम जारी होता है. जिसकी प्रशासन और सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी जाती है. पूरा कार्यक्रम यहां से जारी हुआ था, लेकिन जब हम कार्यक्रम में जा रहे थे, तो कुछ लोगों ने हमें रोका और बाकायदा हमारा स्वागत भी किया.

उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की कि आपके आने की सूचना हमें नहीं मिली, तो हमने बताया कि कार्यक्रम तो बाकायदा जारी हुआ है. कार्यक्रम कुशवाहा समाज का है, तो हम उनकी व्यवस्था के अनुसार जा रहे हैं, तो उन लोगों की आपस में बहसबाजी शुरू हो गयी. हमें कुछ समझ नहीं आया कि किस कारण बहस बाजी हुई है.'

बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग के आरोप

वहीं वीडियो में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस एजेंट को भगाकर बूथ पर कब्जा और फर्जी वोटिंग की बातचीत को लेकर सांसद लता वानखेड़े का कहना है कि 'वह बातचीत हमारे चुनाव को लेकर नहीं हो रही है. वहां जो स्थानीय निकाय चुनाव हुए थे. उसी दौरान पार्टी के ही दो पक्षों में आपस में विरोध था. एक पक्ष का कहना था कि चुनाव के दौरान दूसरे पक्ष ने उनके खिलाफ काम किया है. इसकी चर्चा उन लोगों ने मेरे सामने शुरू की थी कि स्थानीय निकाय में क्या हुआ और कैसे हुआ.'

यहां पढ़ें...

एक वीडियो ने बढ़ा दी भाजपा सांसद की मुश्किलें, कांग्रेस ने की दोबारा चुनाव की मांग

सावन में बीजेपी सांसद लता वानखेड़े की शिवभक्ति, भजनों पर ऐसे किया झूमकर डांस

कांग्रेस का हो सकता है षड़यंत्र

वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण बुंदेला द्वारा सागर लोकसभा चुनाव को निरस्त किए जाने दिमाग के सवाल पर लता वानखेड़े का कहना है कि 'कांग्रेस की यही नीति है. सागर लोकसभा से कांग्रेस को बड़ी शिकस्त मिली है. कहीं ना कहीं वो अवसाद में है, वो इस तरह के मौके ढूंढ रहे हैं. मुझे तो लगता है कि उनका ही षड़यंत्र है. उन्होंने ही वीडियो को तोड़-मरोड़कर इस तरह से पेश किया है. इस तरह से करना गलत है. जहां तक कार्यकर्ताओं की बात है. मैंने उनकी बात सुनकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की. उसके बाद ये वीडियो तोड़-मरोड़कर कर वायरल कर दिया.'

सागर: लोकसभा सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा कर रखी है, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी वीडियो में जहां लता वानखेड़े से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कह रहे हैं कि उन्होंने चुनाव के दौरान 13 बूथ पर कांग्रेस के एजेंट नहीं बैठने दिए और 15-15 वोट डाले. वीडियो के वायरल होते ही सांसद लता वानखेड़े पर फर्जी तरीके से चुनाव जीतने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने चुनाव निरस्त करने की मांग की है.'

वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद ने सफाई दी (ETV Bharat)

वहीं सांसद लता वानखेड़े ने वीडियो के वायरल होने के 2 दिन बाद सफाई पेश की है और इसे कांग्रेस का षड़यंत्र बताया है. उन्होंने ये तो स्वीकार किया है कि कार्यक्रम की जानकारी न होने के कारण भाजपा कार्यकर्ता नाराजगी जाहिर कर रहे थे, लेकिन चुनाव को लेकर कहा है कि वहां लोकसभा की नहीं, बल्कि स्थानीय निकाय चुनाव की चर्चा हो रही थी.'

कार्यक्रम की जानकारी ना मिलने पर नाराजगी

वायरल वीडियो को लेकर सांसद लता वानखेडे़ का कहना है कि 'उस दिन हम लोग लटेरी गए थे. जहां कुशवाहा समाज का एक बड़ा कार्यक्रम था. कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने कार्यक्रम रखा था. एक बड़ा कार्यक्रम था, करीब तीन-चार हजार लोग उसमें शामिल थे. जहां तक सूचना ना मिलने की बात है, तो मेरे दौरे, कार्यक्रम को लेकर बाकायदा यहां से कार्यक्रम जारी होता है. जिसकी प्रशासन और सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी जाती है. पूरा कार्यक्रम यहां से जारी हुआ था, लेकिन जब हम कार्यक्रम में जा रहे थे, तो कुछ लोगों ने हमें रोका और बाकायदा हमारा स्वागत भी किया.

उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की कि आपके आने की सूचना हमें नहीं मिली, तो हमने बताया कि कार्यक्रम तो बाकायदा जारी हुआ है. कार्यक्रम कुशवाहा समाज का है, तो हम उनकी व्यवस्था के अनुसार जा रहे हैं, तो उन लोगों की आपस में बहसबाजी शुरू हो गयी. हमें कुछ समझ नहीं आया कि किस कारण बहस बाजी हुई है.'

बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग के आरोप

वहीं वीडियो में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस एजेंट को भगाकर बूथ पर कब्जा और फर्जी वोटिंग की बातचीत को लेकर सांसद लता वानखेड़े का कहना है कि 'वह बातचीत हमारे चुनाव को लेकर नहीं हो रही है. वहां जो स्थानीय निकाय चुनाव हुए थे. उसी दौरान पार्टी के ही दो पक्षों में आपस में विरोध था. एक पक्ष का कहना था कि चुनाव के दौरान दूसरे पक्ष ने उनके खिलाफ काम किया है. इसकी चर्चा उन लोगों ने मेरे सामने शुरू की थी कि स्थानीय निकाय में क्या हुआ और कैसे हुआ.'

यहां पढ़ें...

एक वीडियो ने बढ़ा दी भाजपा सांसद की मुश्किलें, कांग्रेस ने की दोबारा चुनाव की मांग

सावन में बीजेपी सांसद लता वानखेड़े की शिवभक्ति, भजनों पर ऐसे किया झूमकर डांस

कांग्रेस का हो सकता है षड़यंत्र

वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण बुंदेला द्वारा सागर लोकसभा चुनाव को निरस्त किए जाने दिमाग के सवाल पर लता वानखेड़े का कहना है कि 'कांग्रेस की यही नीति है. सागर लोकसभा से कांग्रेस को बड़ी शिकस्त मिली है. कहीं ना कहीं वो अवसाद में है, वो इस तरह के मौके ढूंढ रहे हैं. मुझे तो लगता है कि उनका ही षड़यंत्र है. उन्होंने ही वीडियो को तोड़-मरोड़कर इस तरह से पेश किया है. इस तरह से करना गलत है. जहां तक कार्यकर्ताओं की बात है. मैंने उनकी बात सुनकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की. उसके बाद ये वीडियो तोड़-मरोड़कर कर वायरल कर दिया.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.