चित्तौड़गढ़/नई दिल्ली: चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की एवं संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से जुडे़ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की.
सांसद जोशी ने गडकरी को संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में अभी स्वीकृत किए गए रिंग रोड के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कोटा की तरफ से आने वाले वाहनों को भीलवाड़ा की तरफ जाने में काफी सुविधा मिलेगी एवं चित्तौड़गढ़ के लिए रिंग रोड भी बन जाएगा, जिससे शहर के मध्य से जाने वाले भारी भरकम एवं व्यस्ततम ट्राफिक से निजात मिलेगी.
इसके साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा विगत वर्षों में राजमार्गों को लेकर दी गई सौगातों जैसे की सिक्स लेन, नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग, बाइपास को लेकर आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही सांसद जोशी ने बताया कि आजादी के पश्चात से अब तक जितनी सड़कों का निर्माण केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि से नहीं हो पाया था, उससे कहीं ज्यादा सड़कों का निर्माण विगत 10 वर्षों के दौरान मोदी सरकार में हुआ हैं, जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है.
आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आदरणीय श्री @nitin_gadkari जी से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र से जुडे़ विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की। pic.twitter.com/SXosLkjWyq
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) December 18, 2024
इसके अलावा सांसद जोशी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जुड़ी मांगों से भी केंद्रीय मंत्री गडकरी को अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने शीघ्र काम करवाने का सकारात्मक आश्वासन दिया.