रायपुर: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस के कवर्धा के लोहारडीह हिंसा को लेकर बुलाए गए बंद पर बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी प्रदेश नहीं बल्कि कांग्रेस को ही बंद कर रहे हैं. उसकी तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस के राज में पूरे छत्तीसगढ़ में जो खराब हालत हुई थी ,यहां का कोई व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था.
"कांग्रेस राज में कब कौन लुट जाएगा उसके साथ कब चोरी हो जाएगी ,कब चाकू चल जाएगा. यह कांग्रेस सरकार में होता था. आज ऐसे लोग सौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने जा रही है. मुझे लगता है जनता उनका साथ नहीं देने वाली है, बल्कि जनता उन्हें सबक सिखाएगी. पहले आप अपने कार्यकाल को देखो बाद में दूसरे की बात करना": बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी सांसद, रायपुर
"कांग्रेस के जमाने में क्यों नहीं मारा गया कोई नक्सली": बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आप पहले की घटनाओं को निकालिए. प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या नक्सल समस्या थी. बीते 23 सालों में जितने नक्सली नहीं मारे गए उतने नक्सली 6 महीने में मारे गए हैं. अगर छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त होता है तो छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास होगा. कांग्रेस के जमाने में कोई भी नक्सली क्यों नहीं मारा गया. इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए.
पहली बार दिल्ली में नक्सल पीड़ितों का हुआ प्रदर्शन: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पहली बार दिल्ली में नक्सल पीड़ितों का प्रदर्शन हुआ है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि नक्सलवादियों के कारण बस्तर और छत्तीसगढ़ का विकास कैसे अवरोध हुआ ,जीवन जीना कैसे दूभर हुआ, नक्सलवाद के नाम पर आम आदमी आदिवासी कैसे परेशान था. इसको लेकर चर्चा हो रही है. बस्तर में कितने परिवार के लोग मारे गए, कितने अपाहिज हो गए हैं, कितनी लैंड माइंस ब्लास्ट हो गई, यह पूरे देश और दुनिया को नहीं मालूम था, लोगों को लगता था कोई छोटी-मोटी घटना है ,अब उनके जाने से राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को जानकारी मिलेगी कि नक्सलवाद कैसे नासूर बन गया है.
"नक्सली कोई विचारधारा का आदन प्रदान नहीं कर रहे हैं. वह डकैत और लुटेरे हो गए हैं. वह लेवी वसूली करने वाले हो गए हैं. उनका विरोध करने वालों के साथ में वे कितना अत्याचार करते हैं. कैसे हाथ पैर काट देते हैं सामूहिक रूप से जान अदालत लगाकर हत्या कर देते हैं, अब यह पूरे देश के सामने आएगा और नक्सलवाद बेनकाब होगा. जैसा प्रधानमंत्री और अमित शाह ने कहा है 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद मुक्त होगा. कांग्रेस को इसका स्वागत करना चाहिए, ना कि बंद करना चाहिए": बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, रायपुर
जल्द होगा एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम जारी : बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया को यह जानकारी दी है कि जल्द एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों की मांग पर बृजमोहन अग्रवाल ने यह बात कही है.
"रायपुर दक्षिण सीट से मैं ही लड़ूंगा चुनाव": रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितनी भी मशक्कत कर ले, यह सीट बीजेपी की थी, बीजेपी की है और बीजेपी की ही रहेगी. मीडिया ने इसके बाद पूछा कि आप चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि चुनाव मैं ही लड़ूंगा.