रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में इंडिया गठबंधन के जीरो पर आउट होने का दावा किया है. बीजेपी मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि देश में जिस तरह से पीएम मोदी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. उससे साफ जाहिर होता है कि लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में हम सफल होंगे और झारखंड में सभी 14 सीटों को जीतकर इंडिया गठबंधन को जीरो पर आउट करेंगे.
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने 19 अप्रैल को बिहार सहित देशभर के 102 सीटों पर हुए चुनाव में 90 से अधिक सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हमारे पक्ष में देश की जनता है और पूरे मनोयोग के साथ वोट डालने का काम किया है.
उलगुलान रैली का कुछ नहीं पड़ेगा प्रभाव- आदित्य साहू
इंडिया गठबंधन द्वारा रविवार 21 अप्रैल को होने वाली उलगुलान न्याय रैली की आलोचना सांसद आदित्य साहू ने की है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस रैली में मंच साझा करने वाले कुछ नेता या तो जेल से होकर आए हैं या आने वाले समय में जेल जाने वाले हैं. ऐसे में इस रैली का झारखंड की जनता पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. जनता जानती है कि झारखंड में चल रही कांग्रेस, जेएमएम और राजद की सरकार ने हमें किस तरह से छला गया है.
2019 के विधानसभा चुनाव में झुठा वादा कर सत्ता पर काबिज होने वाली इस सरकार के झांसा में राज्य की जनता आने वाली नहीं है. सांसद आदित्य साहू ने जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के उस बयान की निंदा की है, जिसमें बाबूलाल मरांडी की आलोचना की गई है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को झारखंड का एकमात्र सर्वमान्य नेता बताते हुए कहा कि यही एकमात्र नेता हैं जिन पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे हैं. जब जब राज्य में जेएमएम कांग्रेस ने सरकार बनाई है, भ्रष्टाचार चरम पर रहा है और इनके नेताओं ने राज्य को लूटा है.