ETV Bharat / state

गायब हुए सीएम के समोसे पर सुधीर शर्मा ने पोस्ट किया वीडियो, सरकार पर ली चुटकी - BJP MLA SUDHIR SHARMA

आज हिमाचल में खास समोसों की चर्चा रही. ये समोसे कोई आम समोसे नहीं थे. इन्हें नामी होटल से सीएम के लिए मंगवाया गया था.

समोसा विवाद पर सुधीर शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट किया वीडियो
समोसा विवाद पर सुधीर शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट किया वीडियो (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 8:05 PM IST

शिमला: चार-पांच समोसे और दो प्लेट चटनी को लेकर सुक्खू सरकार बीजेपी के निशाने पर हैं. ये वही समोसे हैं जो हलवाई की दुकान पर 10 से 15 रुपये में मिल जाते हैं और चटनी को लोग मुफ्त में चटकारे लगाकर सुड़ुप-सुड़ुप कर खाते हैं. फिर 10 रुपये के समोसे में ऐसा क्या हो गया कि सुक्खू सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई.

दरअसल हिमाचल में सीआईडी ने एक ऐसी जांच की है, ऐसी जांच शायद इतिहास में न हुई है और न शायद कभी होगी. हुआ यूं कि 21 अक्टूबर को सीआईडी मुख्यालय में मुख्यमंत्री सुक्खू के दौरे के लिए लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से समोसे और केक के तीन डिब्बे मंगवाए गए, लेकिन ये नाश्ता सीएम की जगह सुरक्षा कर्मियों को परोस दिया गया.

सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

नामी होटल से आए इन समोसे के गुम होने की बात को लेकर सीआईडी ने जांच बैठा दी थी और जांच रिपोर्ट हेडक्वार्टर को भी भेजी थी. जांच रिपोर्ट लिफाफे में बंद चटनी की तरह लीक हुई और यहां से ये सोशल मीडिया पर खटाखट वायरल होने लगी. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस अनोखी जांच के खूब मजे लिए. बीजेपी ने अपनी बयान वाली तोपों के मुंह खोल दिए. अब सुधीर शर्मा इसमें कहां पीछे रहने वाले थे. सुधीर शर्मा कांग्रेस छोड़ने के बाद सीएम पर सबसे ज्यादा हमलावर रहे हैं. अब इस ताजे ताजे समोसा घटनाक्रम पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ये वीडियो पंजाब के दिवंगत हास्य कलाकार जसपाल भट्टी का है.

बीजेपी हुई हमलावर

इस मामले को अब बीजेपी उसी तरह से भुना रही है, जैसे लिफाफे में फसी चटनी को लोग निचोड़ निचोड़ कर बाहर निकालते हैं. आज ये खबर कई मीडिया संस्थानों में चल रही है. ऐसे में बीजेपी ने इस मामले पर सरकार को घेर लिया है. सतपाल सत्ती से लेकर रणधीर शर्मा ने भी सरकार को घेरा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रदेश में और भी घोटाले हो रहे हैं, लेकिन सरकार को समोसे की चिंता है. सरकार को विकास की नहीं सीएम के लिए मंगवाए गए समोसों की चिंता है. रिपोर्ट में सरकार विरोधी कृत्य जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर हिमाचल का मजाक उड़वाया जा रहा है.

सीआईडी की जांच रिपोर्ट
सीआईडी की जांच रिपोर्ट (ETV BHARAT)

जयराम ठाकुर ने कसा तंज

हिमाचल के नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि "समोसे जहां पहुंचने थे वहां नहीं पहुंचे, समोसे बीच में गुम हो गए. सरकार के लिए शायद ये गंभीर विषय है इसलिये इसकी जांच करवाई गई और इसे सरकार विरोधी गतिविधि बताया गया. समोसा विपक्ष ने तो नहीं खाया, जिसने भी समोसा खाया वो सरकार का हिस्सा रहा होगा. हिमाचल में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हो रहे हैं और उनकी जांच नहीं हो रही, जांच हो रही है तो सिर्फ समोसे की"

वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण भानु ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'लालू ने कभी कहा था, "जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक रहेगा बिहार में लालू"! तब समोसा-इतिहास में पहली बार समोसे की बे-तहाशा इज्जत हुई थी, लेकिन आहिस्ता-आहिस्ता जब इस समोसे की इज्जत कम होने लगी तो अब अपने मुख्यमंत्री, सुक्खू भाई के कारण देश-विदेश में एक बार फिर बुलंदियों पर है. पता नहीं कि इस बार समोसे में आलू थे या बेशकीमती सोना, जो गायब कर दिए गए ? वैसे सुक्खू भाई को सोने से भी परहेज है. दिवाली के दिन एक अफसर ने मिठाई के डिब्बे में सोना भेंट कर दिया था, जिसे सुक्खू भाई ने डांट-डपट के साथ वापिस लौटा दिया. बहरहाल, इस ताजा प्रकरण से समोसे की ठंडी पड़ रही प्रतिष्ठा फिर से बहाल हो गई है.'

कृष्ण भानु आगे लिखते हैं, 'बात केवल इतनी सी है कि प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री को कहीं बाहर से मंगवाए गए खाद्य पदार्थ नहीं परोसे जाते. पुलिस के अधिकारियों को जब इस बात का पता चला तो होटल से मंगाए गए समोसे वगैरह महफिल से हटा दिए गए. छोटी सी बात फसाना बना दी गई. कौन हैं ये नेता ओर अफसर, जो अफसाने बना रहे हैं ? नेता बाहर से नहीं हो सकता बल्कि शतरंज का यह खेल भीतर से ही खेला जा रहा है, लेकिन यह पता करना सुक्खू भाई का काम है. कहीं न कहीं तो सुनियोजित ढंग से सरकार को बदनाम और जलील करने के षडयंत्र चल रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: कौन खा गया सीएम के लिए मंगवाए समोसे ? CID की रिपोर्ट पढ़ हंसी छूट जाएगी

ये भी पढ़ें: समोसे पर सियासत! भाजपा का तंज- "जनता से ज्यादा सुक्खू सरकार को सीएम के समोसों की चिंता"

ये भी पढ़ें: "विपक्ष ने तो नहीं खाया समोसा, फिर सरकार विरोधी कैसे हुआ?" समोसे की CID जांच पर जयराम ने ली चुटकी

शिमला: चार-पांच समोसे और दो प्लेट चटनी को लेकर सुक्खू सरकार बीजेपी के निशाने पर हैं. ये वही समोसे हैं जो हलवाई की दुकान पर 10 से 15 रुपये में मिल जाते हैं और चटनी को लोग मुफ्त में चटकारे लगाकर सुड़ुप-सुड़ुप कर खाते हैं. फिर 10 रुपये के समोसे में ऐसा क्या हो गया कि सुक्खू सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई.

दरअसल हिमाचल में सीआईडी ने एक ऐसी जांच की है, ऐसी जांच शायद इतिहास में न हुई है और न शायद कभी होगी. हुआ यूं कि 21 अक्टूबर को सीआईडी मुख्यालय में मुख्यमंत्री सुक्खू के दौरे के लिए लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से समोसे और केक के तीन डिब्बे मंगवाए गए, लेकिन ये नाश्ता सीएम की जगह सुरक्षा कर्मियों को परोस दिया गया.

सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

नामी होटल से आए इन समोसे के गुम होने की बात को लेकर सीआईडी ने जांच बैठा दी थी और जांच रिपोर्ट हेडक्वार्टर को भी भेजी थी. जांच रिपोर्ट लिफाफे में बंद चटनी की तरह लीक हुई और यहां से ये सोशल मीडिया पर खटाखट वायरल होने लगी. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस अनोखी जांच के खूब मजे लिए. बीजेपी ने अपनी बयान वाली तोपों के मुंह खोल दिए. अब सुधीर शर्मा इसमें कहां पीछे रहने वाले थे. सुधीर शर्मा कांग्रेस छोड़ने के बाद सीएम पर सबसे ज्यादा हमलावर रहे हैं. अब इस ताजे ताजे समोसा घटनाक्रम पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ये वीडियो पंजाब के दिवंगत हास्य कलाकार जसपाल भट्टी का है.

बीजेपी हुई हमलावर

इस मामले को अब बीजेपी उसी तरह से भुना रही है, जैसे लिफाफे में फसी चटनी को लोग निचोड़ निचोड़ कर बाहर निकालते हैं. आज ये खबर कई मीडिया संस्थानों में चल रही है. ऐसे में बीजेपी ने इस मामले पर सरकार को घेर लिया है. सतपाल सत्ती से लेकर रणधीर शर्मा ने भी सरकार को घेरा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रदेश में और भी घोटाले हो रहे हैं, लेकिन सरकार को समोसे की चिंता है. सरकार को विकास की नहीं सीएम के लिए मंगवाए गए समोसों की चिंता है. रिपोर्ट में सरकार विरोधी कृत्य जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर हिमाचल का मजाक उड़वाया जा रहा है.

सीआईडी की जांच रिपोर्ट
सीआईडी की जांच रिपोर्ट (ETV BHARAT)

जयराम ठाकुर ने कसा तंज

हिमाचल के नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि "समोसे जहां पहुंचने थे वहां नहीं पहुंचे, समोसे बीच में गुम हो गए. सरकार के लिए शायद ये गंभीर विषय है इसलिये इसकी जांच करवाई गई और इसे सरकार विरोधी गतिविधि बताया गया. समोसा विपक्ष ने तो नहीं खाया, जिसने भी समोसा खाया वो सरकार का हिस्सा रहा होगा. हिमाचल में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हो रहे हैं और उनकी जांच नहीं हो रही, जांच हो रही है तो सिर्फ समोसे की"

वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण भानु ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'लालू ने कभी कहा था, "जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक रहेगा बिहार में लालू"! तब समोसा-इतिहास में पहली बार समोसे की बे-तहाशा इज्जत हुई थी, लेकिन आहिस्ता-आहिस्ता जब इस समोसे की इज्जत कम होने लगी तो अब अपने मुख्यमंत्री, सुक्खू भाई के कारण देश-विदेश में एक बार फिर बुलंदियों पर है. पता नहीं कि इस बार समोसे में आलू थे या बेशकीमती सोना, जो गायब कर दिए गए ? वैसे सुक्खू भाई को सोने से भी परहेज है. दिवाली के दिन एक अफसर ने मिठाई के डिब्बे में सोना भेंट कर दिया था, जिसे सुक्खू भाई ने डांट-डपट के साथ वापिस लौटा दिया. बहरहाल, इस ताजा प्रकरण से समोसे की ठंडी पड़ रही प्रतिष्ठा फिर से बहाल हो गई है.'

कृष्ण भानु आगे लिखते हैं, 'बात केवल इतनी सी है कि प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री को कहीं बाहर से मंगवाए गए खाद्य पदार्थ नहीं परोसे जाते. पुलिस के अधिकारियों को जब इस बात का पता चला तो होटल से मंगाए गए समोसे वगैरह महफिल से हटा दिए गए. छोटी सी बात फसाना बना दी गई. कौन हैं ये नेता ओर अफसर, जो अफसाने बना रहे हैं ? नेता बाहर से नहीं हो सकता बल्कि शतरंज का यह खेल भीतर से ही खेला जा रहा है, लेकिन यह पता करना सुक्खू भाई का काम है. कहीं न कहीं तो सुनियोजित ढंग से सरकार को बदनाम और जलील करने के षडयंत्र चल रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: कौन खा गया सीएम के लिए मंगवाए समोसे ? CID की रिपोर्ट पढ़ हंसी छूट जाएगी

ये भी पढ़ें: समोसे पर सियासत! भाजपा का तंज- "जनता से ज्यादा सुक्खू सरकार को सीएम के समोसों की चिंता"

ये भी पढ़ें: "विपक्ष ने तो नहीं खाया समोसा, फिर सरकार विरोधी कैसे हुआ?" समोसे की CID जांच पर जयराम ने ली चुटकी

Last Updated : Nov 8, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.