कोटा. कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार और पश्चिम बंगाल की तरह राजस्थान में दबंगई नहीं चल सकती है. मीडिया से बातचीत में शर्मा ने कोटा के विकास को लेकर भी अपनी योजनाओं का खुलासा किया.
कांग्रेस की ओर से उनके कार्यकर्ताओं पर पुलिस एक्शन के आरोप के जवाब में शर्मा ने कहा कि बीजेपी मर्यादाओं में रहकर चुनाव लड़ने वाली पार्टी है, जबकि कांग्रेस अमर्यादित रूप से चुनाव लड़ रही है. हमने ऐसा कोइ काम नहीं किया, जिस पर एफआईआर दर्ज हो. हमारे कार्यकर्ता अपने नेता के बारे में गलत नहीं सुन रहे हैं, इसलिए मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं. यह बिहार या पश्चिम बंगाल नहीं है, जहां दबंगों की तरह राजनीति होती है. यह केवल पश्चिम बंगाल में चल सकती है, राजस्थान में नहीं. जब तक राजनीतिक रूप से परिपक्वता नहीं होगी, तब तक जनप्रतिनिधि कभी सफल नहीं हो सकता है.
बदलेंगे औद्योगिक विकास की नीति: शर्मा ने कहा कि कोटा औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता था, लेकिन जैसे-जैसे सेंड व कोटा स्टोन की जगह टाइल्स ने ली, कई सारे ऐसे उद्योग-धंधे पुराने होने के चलते बंद हुए हैं. पिछले 5 साल में बहुत प्रयास किया, लेकिन राजस्थान की औद्योगिक नीति जटिल होने के कारण भी इंडस्ट्री का विकास नहीं हो पाया. कोटा एक्सप्रेस हाइवे निकाला है. इसके अलावा चंबल नदी का पानी यहां पर्याप्त है. रामगंजमंडी इलाके के गूंदी में नए इंडस्ट्रीज स्थापित करने के लिए औद्योगिक जोन बनाया है. औद्योगिक विकास की नीतियों में भी बदलाव किया जाएगा.
कोचिंग पर 16 साल के बैरियर के फैक्ट की करवाएंगे जांच: शर्मा ने कहा राजस्थान में जैसे ही बीजेपी सरकार बनी, पेपर लीक माफियाओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गई. उन्होंने कहा कि रिवरफ्रंट पर काफी पैसा खर्च कर दिया गया, लेकिन इनकम नहीं हो रही है. इसका विकास और आय कैसे बढ़े, इस पर कार्य किया जाएगा. कोचिंग की नीति पर उन्होंने कहा कि 16 साल की उम्र का बैरियर लगने के संबंध में वास्तविक तथ्यों की जांच करवाई जाएगी. सुधार की आवश्यकता होगी, तो सुझाव देंगे.
रिवरफ्रंट को ले जाया जाएंगे केशोरायपाटन: शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजोन व रिवरफ्रंट का पैसा भी कम किया जाएगा. वंदे भारत, चंबल में क्रूज और जंगल सफारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वंदे भारत भी कोटा में चलेगी. साथ ही मुकुंदरा में टाइगर और टाइग्रेस को लाया जाएगा. चंबल रिवरफ्रंट का विस्तार अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम दोनों तरफ किया जाएगा. इसे केशोरायपाटन तक कैसे बढ़ाया जाए, इस पर अभी हम विचार कर रहे हैं. इस पर तकनीकी रिपोर्ट भी तैयार करवाई जाएगी.