मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के पोस्ट और बयान पर सियासी बवाल बढ़ गया है. दरअसल गुलाब कमरो ने पोस्ट लिखकर भरतपुर सोनहत से विधायक रेणुका सिंह को लापता बताया. कई बार गुलाब कमरो रेणुका सिंह के जिले में एक्टिव नहीं होने को लेकर भी सवाल खड़े कर चुके हैं. रविवार को एमसीबी पहुंचीं रेणुका सिंह ने गुलाब कमरो पर जोरदार पलटवार किया. रेणुका सिंह ने कहा कि मुझे सिखाने की जरुरत नहीं कांग्रेस को फिलहाल अपनी जड़ें देखनी चाहिए.
''राजनीति से हो गए हैं गायब'': रेणुका सिंह ने कहा कि जो लोग मुझे लापता बता रहे हैं वो लोग खुद राजनीति से लापता हो गए हैं. रेणुका सिंह ने कहा कि मुझे गुलाब कमरो से सीख लेने की जरुरत नहीं है. गुलाब कमरो एक बार के विधायक हैं. अनर्गल बयानबाजी कर सस्ती राजनीति करते हैं. मुझे जनता ने चुना है, जनता का मुझपर विश्वास है. जो भी वादे मैंने किए हैं वो सारे वादे पूरे होंगे. अभी एक साल का वक्त बीता है. बड़े काम कराने में थोड़ा वक्त लगता है.
राजनीति में मुझे लापता बताने वाले खुद राजनीति से लापता हो गए. :रेणुका सिंह, बीेजेपी विधायक
''चांगभखार जिला, जनकपुर में रेल सेवा आएगी'': अपने विधानसभा क्षेत्र को लेकर रेणुका सिंह ने कहा कि चांगभखरा को जिला बनाना है. जनकपुर में रेल सेवा की शुरुआत करनी है. इलाके के लोगों से मैंने ये वादा किया है. दोनों विकास के काम मेरी प्राथमिकता में हैं. मैं बेवजह की बयानबाजी में नहीं पड़ना चाहती. रेणुका सिंह ने गुलाब कमरो को लेकर कहा कि जो लोग राजनीति में मुझसे उलझते हैं वो ज्यादा दिन तक राजनीति नहीं कर पाते.
गुलाब कमरो का जवाब: पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा है कि चांगभखरा को जिला बनाया जाता है तो मैं खुद इस बात की तारीफ करुंगा. कमरो ने कहा कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज कांग्रेस शासन काल की देन है. कमरो ने कहा कि बीजेपी की सरकार में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है. रोजगार के नाम पर युवाओं को छला जा रहा है. गुलाब कमरो के बयान के बाद सियासी तापमान का बढ़ना तय माना जा रहा है.