कोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार में दो नए मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर पिछले कुछ समय से मंथन जारी है. इस बीच, भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने इस विषय पर बड़ा बयान दिया है.रेणुका सिंह ने बताया कि आखिर क्यों अब तक नए मंत्रियों के नामों को लेकर सहमति नहीं बन सकी है.
पार्टी के हर काम को खुशी से निभाया : रेणुका सिंह ने स्पष्ट किया कि वह पार्टी की ओर से दी जाने वाली हर जिम्मेदारी को खुशी से निभाती हैं. जब उनसे मंत्री पद की दौड़ में होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा, "मुझे जो जिम्मेदारी पार्टी देती है, मैं वही खुशी से निभाती हूं. मंत्री पद हो या कोई और दायित्व, मैं हमेशा पार्टी के निर्णय का सम्मान करती हूं."
'' अभी राष्ट्रीय नेता दूसरे राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं.मुझे भी यहां की जनता ने जीताकर बहुत बड़ा उपकार किया है. जब क्षेत्र में घूमती हूं तो लगता है कि अब भी बहुत विकास होना बाकी है. आने वाले दिनों में पार्टी मुझे जो भी दायित्व देगी उसे मैं स्वीकार करूंगी.''- रेणुका सिंह, बीजेपी विधायक
आपको बता दें कि जब मुख्यमंत्री पद की बात चली थी, तब भी रेणुका सिंह का नाम चर्चा में था. हालांकि, उन्होंने तब भी पार्टी नेतृत्व के निर्णय को सर्वोपरि बताया था. वर्तमान में, दो राज्यों में चुनावी गतिविधियां चल रही हैं .पार्टी के बड़े नेता इन चुनावों में व्यस्त हैं. ऐसे में, छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रियों की नियुक्ति का फैसला चुनावों के बाद ही लिया जाएगा.