धर्मशाला: देहरा विधानसभा उपचुनाव के भाजपा सह संजोयक और कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन काजल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तुलना हिटलर से की है. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार का शासन उसी प्रकार से है, जैसा की हिटलर के समय का था. 6 विधानसभाओं में हुए पहले उपचुनावों में सुक्खू सरकार ने पुलिस बल द्वारा लोगों को डराने का काम किया था और धर्मशाला को सुक्खू ने छावनी में तब्दील कर दिया था.
विधायक पवन काजल ने आरोप लगाया कि सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा के घर की ओर आने जाने वाले रास्तों में पुलिस के नाके लगवा दिए थे. रात को पुलिस की फौज गस्त कर लोगों के दिलों में दहशत फैलाने में उतारु थी, लेकिन सुक्खू जनता की आवाज को दबा नहीं सके. औरों को डर दिखाकर शासन करने वाली सुक्खू टोली खुद खौफजदा होती नज़र आएगी.
पवन काजल ने कहा, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को देहरा के विकास का नहीं, बल्कि अपनी पत्नी की जीत की चिंता सता रही है. सुक्खू ने प्रदेश को विकास की जगह विनाश की ओर मोड़ दिया है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. पिछले डेढ़ साल में केंद्र की ओर से भेजे गए धन का सुक्खू सरकार ने उपयोग नहीं किया. राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. जंगलराज कायम है. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद सुक्खू जिस अहंकार के साथ काम कर रहे हैं, यह खेल ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. जनता देख रही है कि सुक्खू कर क्या रहे हैं?
उन्होंने कहा कि देहरा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राजेश शर्मा ने सुक्खू पर जो आरोप लगाए हैं, वे देहरा में भी चित होते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने देहरा में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. ताकि जनता उनकी पत्नी के हक में वोट करें. भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह पहले भी देहरा की जनता के दिलों में रहते हैं और अब भी वे उनके दिलों में हैं. देहरा की जनता इस उपचुनाव में सुक्खू सरकार आईना दिखाने के लिए तैयार बैठी है.
ये भी पढ़े: मानसून सीजन को लेकर हिमाचल सरकार अलर्ट, PWD कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियां