ETV Bharat / state

रामलाल ठाकुर पर जनक राज का पलटवार, कहा- 'कांग्रेस झूठ की सरकार, डूबता जहाज' - Janak Raj Targets Ramlal Thakur

BJP MLA Janak Raj Targets Ramlal Thakur: भरमौर से भाजपा के विधायक डॉ. जनक राज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि वो पहले अपना कुनबा संभाले, भाजपा की चिंता उन्हें छोड़ देनी चाहिए. कांग्रेस की सरकार एक डूबता हुआ जहाज है और पूरी तरह से झूठ पर आधारित है.

BJP MLA Janak Raj Targets Ramlal Thakur
BJP MLA Janak Raj
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 1:04 PM IST

डॉ. जनक राज, विधायक, भरमौर

शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने ये दावा किया था कि भाजपा के कुछ विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. जिसपर भाजपा के विधायक डॉ. जनक राज ने पलटवार किया. डॉ. जनक राज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पहले अपना कुनबा संभालना चाहिए और भाजपा की चिंता छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में पहले कांग्रेस के नेताओं ने वोट दिखाकर भाजपा को वोट डाला और फिर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब निर्दलीय विधायक भी अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं और भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं. आज से पहले इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ.

'वेंटिलेटर पर सरकार'

विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार झूठ की सरकार है और झूठ पर ही टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार निश्चित रूप से वेंटिलेटर पर है और वेंटिलेटर पर ही रहेगी. रामलाल ठाकुर जितना मर्जी कोशिश कर लें, लेकिन सरकार की स्थिति ठीक होना असंभव लग रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत डूबते हुए जहाज की तरह है. ऐसा लगता है कि यह जहाज जल्दी ही पूरा डूब जाएगा.

'कांग्रेस के नेता नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव'

डॉ. जनक राज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ना से डर रहे हैं. खुद रामलाल ठाकुर भी चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ही चुनाव नहीं लड़ना चाहती तो उस संगठन की ताकत क्या रह गई होगी, वो जग जाहिर है.

यादविंदर गोमा पर साधा निशाना

वहीं, भाजपा विधायक ने कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री यादविंदर गोमा प्रेस वार्ता कर रहे थे और उनके साथ बैठे नेता अपने संगठन के नेताओं के बारे में मलाईदार बातें कर रहे थे. इससे समझ आता है कि इन कांग्रेस नेताओं कि अपने नेताओं के प्रति कैसी मानसिकता है.

ये भी पढ़ें: केवल सिंह पठानिया ने साधा भाजपा पर निशाना, शांता कुमार की सलाह मानने की दी नसीहत

डॉ. जनक राज, विधायक, भरमौर

शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने ये दावा किया था कि भाजपा के कुछ विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. जिसपर भाजपा के विधायक डॉ. जनक राज ने पलटवार किया. डॉ. जनक राज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पहले अपना कुनबा संभालना चाहिए और भाजपा की चिंता छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में पहले कांग्रेस के नेताओं ने वोट दिखाकर भाजपा को वोट डाला और फिर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब निर्दलीय विधायक भी अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं और भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं. आज से पहले इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ.

'वेंटिलेटर पर सरकार'

विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार झूठ की सरकार है और झूठ पर ही टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार निश्चित रूप से वेंटिलेटर पर है और वेंटिलेटर पर ही रहेगी. रामलाल ठाकुर जितना मर्जी कोशिश कर लें, लेकिन सरकार की स्थिति ठीक होना असंभव लग रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत डूबते हुए जहाज की तरह है. ऐसा लगता है कि यह जहाज जल्दी ही पूरा डूब जाएगा.

'कांग्रेस के नेता नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव'

डॉ. जनक राज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ना से डर रहे हैं. खुद रामलाल ठाकुर भी चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ही चुनाव नहीं लड़ना चाहती तो उस संगठन की ताकत क्या रह गई होगी, वो जग जाहिर है.

यादविंदर गोमा पर साधा निशाना

वहीं, भाजपा विधायक ने कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री यादविंदर गोमा प्रेस वार्ता कर रहे थे और उनके साथ बैठे नेता अपने संगठन के नेताओं के बारे में मलाईदार बातें कर रहे थे. इससे समझ आता है कि इन कांग्रेस नेताओं कि अपने नेताओं के प्रति कैसी मानसिकता है.

ये भी पढ़ें: केवल सिंह पठानिया ने साधा भाजपा पर निशाना, शांता कुमार की सलाह मानने की दी नसीहत

Last Updated : Mar 25, 2024, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.