रायपुर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत नालंदा परिसर में युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजनीति में पेशेवरों के प्रवेश से ईमानदारी की सोच को बढ़ावा मिलेगा.
नालंदा लाइब्रेरी में जेपी नड्डा: जेपी नड्डा ने यूपीएससी, सीजीपीएससी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए नालंदा लाइब्रेरी में अध्ययन की हाईटेक सुविधा, बैठक व्यवस्था और सकारात्मक वातावरण की तारीफ की. उन्होंने नालंदा लाइब्रेरी से आरएफआईडी के जरिए पुस्तक इश्यू होने की प्रक्रिया का जायजा लिया.
![JP Nadda Chhattisgarh Visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-09-2024/22550867_3.jpeg)
छत्तीसगढ़ के 22 शहरों में नालंदा परिसर: नालंदा लाइब्रेरी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर विभिन्न पदों पर चयनित युवाओं ने केंद्रीय मंत्री नड्डा से संवाद किया और कहा कि यह लाइब्रेरी युवाओं के अध्ययन के लिए चौबीसों घंटे खुली रहती है. यहां पढ़ाई का बेहतर वातावरण और इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है. केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने सभी युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
![JP Nadda Chhattisgarh Visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-09-2024/22550867_1.jpeg)
जे पी नड्डा ने कहा कि ''नालंदा लाइब्रेरी युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए बड़ी मददगार साबित होगी.'' उन्होंने मुख्यमंत्री साय द्वारा राज्य के 22 शहरों में नालंदा परिसर रायपुर की तर्ज पर ही सर्वसुविधा युक्त लाइब्रेरी की स्थापना को अच्छी पहल बताया.
![JP Nadda Chhattisgarh Visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-09-2024/22550867_4.jpeg)
नालंदा लाइब्रेरी की खासियत
⦁ एक हजार युवा एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं.
⦁ नालंदा लाइब्रेरी में 200 एमबीपीएस इंटरनेट की सुविधा.
⦁ स्टूडेंट्स की मांग पर पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती है.
⦁ आरएफआईडी के माध्यम से पुस्तकें इश्यू करने की व्यवस्था
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नड्डा की बैठक: जेपी नड्डा ने भाजपा के सदस्यता अभियान का जायजा लेने के लिए राज्य भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा सदस्यता अभियान को पार्टी संगठन का महापर्व बताया और इसमें योगदान देने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता की सराहना की.
![JP Nadda Chhattisgarh Visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-09-2024/22550867_5.jpeg)
जेपी नड्डा ने कहा, "पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी भाजपा से जुड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हम अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे. हमें अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है.
![JP Nadda Chhattisgarh Visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-09-2024/22550867_2.jpeg)
जेपी नड्डा ने कैनाल लिंक रोड स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के आवास पर जाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता भी दिलाई.
(एजेंसी इनपुट के साथ)