बालोद : बालोद में आयोजित इस कार्यशाला में पद्मश्री छत्तीसगढ़ी नाचा परंपरा के पुरोधा डोमार सिंह कुंवर ने भी बीजेपी की सदस्यता ली.इस दौरान सांसद भोजराज नाग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस विचारधारा को लेकर काम कर रही है वो भारत को विश्व गुरु बनाने का है. भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, हमारे प्रदेश का संगठनात्मक ढांचा बहुत मजबूत है. हम पिछले कुछ वर्षों का चुनाव देखें जिसमें विधानसभा हो या लोकसभा सभी में हमारे कार्यकर्ताओं का योगदान बेहतरीन रहा. बीजेपी का कार्यकर्ता यदि निष्ठा से कार्य करता है तो उसे उसका लाभ मिलता है.
शासन की योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य : सांसद भोजराज नाग ने कहा कि जब शासन की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती है तो उनका पुण्य कार्यकर्ताओं को मिलता है. इसके साथ ही हम देखते हैं भारत का जो इतिहास रहा है उसमें हमेशा धर्म की जीत हुई है. मनुष्य को वो गुण मिला है जिसमें वो परोपकार कर सकता है, पूरे विश्व में दुनिया का मार्गदर्शन कर सकता है. तो वो भारत देश है.
इस मौके पर पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर ने कहा कि बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए मुझे सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने यहां पर संगीत गाकर भारत राष्ट्र और देश के प्रधानमंत्री के सम्मान का गायन किया.
''आज का दिन हमारे लिए गौरवशाली है क्योंकि हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बनने जा रहे हैं.आज सदस्यता अभियान का एक और दौर प्रारंभ हो रहा है. भारतीय जनसंघ से लेकर अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का भरसक प्रयास किया है.''- पवन साहू, जिलाध्यक्ष बीजेपी
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी आयोजन : भारतीय जनता पार्टी का जिला स्तरीय नवीन सदस्यता अभियान बुधवार को चिरमिरी श्यामली गेस्ट हाउस में शुरु किया गया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले, जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, एमसीबी जिला सदस्यता संयोजक जमुना पाण्डेय, और मंडल अध्यक्ष डमरू बेहरा उपस्थित थे.