बेमेतरा : गुरुवार को बेमेतरा शहर के घड़ी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका है. भाजपाईयों ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को पश्चिम बंगाल सरकार के नहीं मानने पर यह प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को रद्द करने का स्वागत किया, जिसमें OBC वर्ग में अन्य कई जातियों को शामिल किया जाना था.
"तुष्टिकरण की राजनीति कर रही ममता" : बेमेतरा में प्रदर्शन के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा, "कांग्रेस और उनके गठबंधनकारी दल तुष्टिकरण की राजनीति करके OBC वर्ग में दीगर स्थानों से आये मुस्लिमों को शामिल किया. उन्होंने राजनीतिक हित साधने की कोशिश की थी, जिसका कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुहंतोड़ जवाब दिया है."
"अब पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा हाईकोर्ट के आदेश को नही मान रही है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं." - ओमप्रकाश जोशी, जिला भाजपा अध्यक्ष, बेमेतरा
हाईकोर्ट ने ममता सरकार को दिया झटका : बुधवार को पश्चिम बंगाल में कई वर्गों को साल 2010 से दिए गए ओबीसी दर्जे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया. हाईकोर्ट ने पाया कि राज्य में सेवाओं और पदों में रिक्तियों के लिए इस तरह का आरक्षण अवैध है. अधिनियम के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने साफ किया कि हटाए गए वर्गों के नागरिक, जो पहले से ही सेवा में हैं या आरक्षण का लाभ ले चुके हैं या राज्य की किसी चयन प्रक्रिया में सफल हुए हैं, उनकी सेवाएं इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगी.