पटना: बिहार बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि 8 फरवरी को धन्यवाद, सम्मान, संकल्प सभा 8 फरवरी को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. 9 फरवरी से बीजेपी के नेता कार्यकर्ता गांव-गांव मतदान केंद्र पर 24 घंटा के लिए प्रवास के लिए जाएंगे. वहीं भाजपा के कार्यकर्ता और नेता गरीब कल्याण योजनाओं का फीडबैक लेंगे.
कार्यक्रम में मंत्रियों का स्वागत होगा: मिथिलेश तिवारी ने कहा कि "इस कार्यक्रम से बीजेपी के नेताओं का एक बड़ा कार्यक्रम श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में होगा. बीजेपी कोटे के नवनिर्वाचित तीनों मंत्रियों का स्वागत भी इस कार्यक्रम में होगा. इस कार्यक्रम में बिहार की 5 हजार से ज्यादा बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचेंगे." कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया जाएगा. कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न और राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री को कार्यक्रम के माध्यम से धन्यवाद दिया जाएगा.
40 लोकसभा की सीट जीताने का लेंगे संकल्प: भाजपा के कार्यकर्ता यह संकल्प लेंगे कि बिहार में 40 में से 40 लोकसभा की सीट इस बार एनडीए गठबंधन के लोग जीते. इसका संकल्प भी कार्यकर्ता और नेता इस कार्यक्रम के दौरान लेंगे. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि 9 फरवरी से बिहार के सभी बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं नेता 24 घंटे का प्रवास करेंगे यह प्रवास का कार्यक्रम लगातार बिहार में चलते रहेगा.
बूथों पर 24 घंटा प्रवास: राम मंदिर के निर्माण के बाद क्या कुछ समाज का माहौल है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई गरीब कल्याण योजनाओं को चलाया था. उसका फायदा कहां तक किसे मिला है. उसकी भी जानकारी पार्टी के कार्यकर्ता बूथ पर जाकर लेंगे और उसका फीडबैक पार्टी के नेताओं का को देने का काम करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता और नेता बिहार के सभी बूथों पर जाकर 24 घंटा प्रवास करने का कार्यक्रम बनाया है.
ये भी पढ़ें
अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई चर्चा
'NDA के साथ हम खुश हैं', संतोष सुमन ने पिता के बयान को बताया उनकी निजी राय