चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा नेताओं की एक हाई लेवल मीटिंग हुई. केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, सांसद सुभाष बराला, पूर्व सांसद संजय भाटिया, हरियाणा भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया एवं महामंत्री कृष्ण बेदी आदि ने मौजूद रहे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के निमित्त आज नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री @BJP4Haryana विधानसभा चुनाव प्रभारी आदरणीय श्री @dpradhanbjp जी के आवास पर बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों और आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। pic.twitter.com/0qPiilmraL
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 26, 2024
दिल्ली में हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर हुई इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी स्तर पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई. यहां बैठक में मौजूद सभी नेताओं के विचार लिए गए. हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर भी चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव की तैयारियों से संबंधित हर प्रकार के विषयों पर उपस्थित नेताओं से डिटेल्स में चर्चा की.
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा: पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ है. अरविंद के अनुसार भाजपा के हर नेता और कार्यकर्ता तीसरी बार जीत को लेकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. सभी जीत को लेकर विश्वास से भरे हैं. भाजपा मीडिया प्रभारी ने कहा कि पार्टी नेताओं में आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होती रहती है. इस बैठक में भी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने आपस में चर्चा की है.